
अरमान और अभिरा ने शुरू की फेक MMS बनाने वरुण की तलाश
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: टीवी का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अब अपने नए ट्रैक के साथ दर्शकों की धड़कनें बढ़ाने वाला है। कहानी में इस वक्त अरमान और अभिरा एक बड़े मिशन पर हैं कि उस शख्स को पकड़ने के लिए जिसने उनका फेक MMS वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। मेकर्स ने शो में एक बड़ा मोड़ लाने की पूरी तैयारी कर ली है, और आने वाले एपिसोड्स में पोद्दार हाउस में खूब ड्रामा और तमाशा देखने को मिलेगा।
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभिरा सोशल मीडिया के जरिए वरुण की खोज में जुट जाते हैं। दोनों को उस लड़के का हिंट मिल चुका है, लेकिन उसे पकड़ना आसान नहीं होता। वहीं, दूसरी तरफ तान्या वरुण की ब्लैकमेलिंग से परेशान नजर आती है। वरुण उससे पैसे की डिमांड करता है, जिससे तान्या टेंशन में आ जाती है।
संजय घरवालों से कपल पार्टी में जाने की बात करता है, लेकिन चाहता है कि अरमान और अभिरा उस पार्टी में शामिल न हों। विद्या भी दोनों को रोकने की कोशिश करती हैं, जिससे अरमान नाराज़ हो जाता है। हालांकि, अभिरा उसे शांत करती है और दोनों साथ में पार्टी जाने का फैसला करते हैं, ताकि वहीं वरुण को पकड़ सकें।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभिरा पार्टी में ग्रैंड एंट्री मारते हैं। दोनों को देखकर पूरा पोद्दार परिवार हैरान रह जाता है। मीडिया कैमरे उन पर टूट पड़ते हैं, और संजय व कृष की हालत देखकर दर्शक भी दंग रह जाएंगे। पार्टी में पहुंचकर वरुण तान्या को पकड़ता है और उसे धमकाता है कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसका भी MMS वायरल कर देगा। तभी अभिरा और अरमान उसे पहचान लेते हैं और वरुण को रंगे हाथ पकड़ने की प्लानिंग शुरू करते हैं।
अरमान और अभिरा के साथ कावेरी पोद्दार भी साथ देती हैं, जिससे कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है। पूरा परिवार वरुण को घेर लेता है। अरमान उसे पकड़ लेता है और उसकी जमकर पिटाई करता है। वहीं, अभिरा उसका लैपटॉप हासिल कर लेती है और फेक MMS से जुड़ी सारी फाइलें डिलीट कर देती है। पार्टी में जबरदस्त हंगामा मचता है और सबके सामने अभिरा सबूत पेश करती है कि कैसे वरुण ने फेक वीडियो बनाकर उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की थी। इस खुलासे के बाद पोद्दार परिवार को भी अहसास होता है कि उन्होंने अरमान और अभिरा को गलत समझा था।






