
अरिजीत सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Best Arijit Singh Breakup Songs: प्लेबैक सिंगिंग की दुनिया के सुपरस्टार अरिजीत सिंह ने 27 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर फैंस का दिल तोड़ दिया था। लेकिन हिंदी सिनेमा में उनके गाने हमेशा अबतक लोगों के दिलों को छूते आए हैं और उनकी आवाज ने लाखों लोगों के जज्बातों को सीधे उनके दिल तक पहुंचाया है। खासतौर पर ब्रेकअप और प्यार में दर्द महसूस करने वाले लोग उनके गानों को सुनकर सुकून पाते हैं। ऐसे में आज हम अरिजीत सिंह के 5 ऐसे गानों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो किसी भी आशिक के दिल को छलनी कर देते हैं और यूट्यूब पर मिलियन में व्यूज प्राप्त कर चुके हैं।
‘ए दिल है मुश्किल’ का चन्ना मेरेया गाना ब्रेकअप एंथम बन चुका है। रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा पर फिल्माए गए इस गीत में एक तरफा प्यार और दिल टूटने की कहानी को खूबसूरती से पेश किया गया है। यूट्यूब पर इसे 258 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
इसके अलावा ‘तमाशा’ फिल्म का अगर तुम साथ हो गाना प्यार में बिछड़ने और हालातों की मजबूरी को दिखाता है। रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया यह गीत 161 मिलियन व्यूज के साथ फैंस का पसंदीदा बन चुका है।
विक्की कौशल और नोरा फतेही पर फिल्माया गया यह गाना धोखा और पछतावे की कहानी को दर्शाता है। यूट्यूब पर इसे 690 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और यह ब्रेकअप सॉन्ग लोगों के दिल को बहुत छूता है।
इस गाने में अधूरी प्रेम कहानी और समाज की बाधाओं को दर्शाया गया है। इमरान हाशमी और विद्या बालन पर फिल्माया गया यह गाना 274 मिलियन व्यूज के साथ ब्रेकअप सॉन्ग्स में टॉप पर है।
ये भी पढ़ें- शाहरुख-गौरी के खिलाफ मानहानि मामले में समीर वानखेड़े को झटका, दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म का यह सैड सॉन्ग श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर पर फिल्माया गया। गाने की आवाज़ अकेलापन और दर्द को दर्शाती है। यूट्यूब पर इसे 156 मिलियन व्यूज मिले हैं। खास बात ये है कि अरिजीत सिंह ने अपने 15 साल के करियर में करीब 800 गाने गाए हैं। उनका पहला गाना ‘फिर मोहब्बत करने चला है तू’ (मर्डर, 2011) भी उनके फैंस की प्ले लिस्ट में शामिल है। उनके गाने आज भी प्यार और टूटे दिल वाले हर इंसान की जुबां बनते हैं।






