पिंजरे में कैद हो गयी है फिल्म मेकर्स की आजादी! अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को कहा अलविदा
Anurag Kashyap Talks About Toxic Bollywood: क्रिएटिव और लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने मुंबई और बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है। खुद अनुराग कश्यप ने यह बात कंफर्म की है कि बॉलीवुड में माहौल टॉक्सिक हो गया है और हर कोई यहां पैसा बनाने के पीछे भाग रहा है। क्रिएटिव फिल्में बनाने का आईडिया दिमाग में कैद होकर रह गया है उसे आजादी नहीं मिल रही है। उनका कहना है कि ऐसे माहौल में उनके दम घुटने लगा है और अब वह साउथ इंडस्ट्री तरफ अपना रुख कर चुके हैं। साउथ की फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत भी कर दी है। महाराजा में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी इस फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कामयाबी हासिल की।
अनुराग कश्यप इस समय अपनी मलयालम फिल्म फुटेज के प्रमोशन में जुटे हुए हैं इस फिल्म को सेजू श्रीधरन ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 2024 में ही रिलीज हुई थी लेकिन इसका हिंदी वर्जन 7 मार्च को यानी कल रिलीज होने वाला है। इसके अलावा अनुराग कश्यप डकैत फिल्म में पुलिस वाले का किरदार भी निभा रहे हैं यह फिल्म भी जल्द रिलीज होगी। कुछ दिनों पहले ही अनुराग कश्यप ने संकेत दे दिया था कि वह बॉलीवुड को छोड़ देंगे और अब उन्होंने इस बात पर मुहर लगा दी है कि उन्होंने मुंबई और बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है और अब वह साउथ इंडस्ट्री में काम करेंगे।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं साउथ अफ्रीका के हिन्दू क्रिकेटर केशव महाराज की पत्नी
अनुराग कश्यप ने हाल ही में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर निराशा जताई थी, उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में इस समय माहौल टॉक्सिक हो गया है। सब ऐसे टारगेट के पीछे भाग रहे हैं जो अचीव करना पॉसिबल नहीं है। सबको 500 से 800 करोड़ रुपए की फिल्म चाहिए, जो पैरेलल सिनेमा में पॉसिबल नहीं होती। क्रिएटिव माहौल पूरी तरह से खत्म हो गया है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे साउथ फिल्म मेकर्स से जलन होती है क्योंकि वह कम बजट में बेहतरीन काम कर रहे हैं। लेकिन बॉलीवुड में ऐसा करना मुश्किल हो गया है। प्रोड्यूसर्स सिर्फ पैसों के बारे में सोचते हैं। फिल्म शुरू होने के पहले ही पैसा कहां से आएगा इसकी प्लानिंग शुरू हो जाती है। फिल्म मेकिंग का जो मजा है वह खत्म हो गया है इस वजह से मैं मुंबई छोड़ रहा हूं।