Anurag Kashyap Apologized To Brahmin Community On His Controvercial Statement
Anurag Kashyap: बैकफुट पर अनुराग कश्यप, ब्राह्मण समाज से मांगी माफी, बोले- ‘मर्यादा भूल गया’
Anurag Kashyap Apologized To Brahmin Community: अनुराग कश्यप बैकफुट पर आ गए हैं। तैश में आकर उन्होंने ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। बवाल हुआ, तो अब वह माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं।
Anurag Kashyap On Brahmin Community: अनुराग कश्यप ने पूरे ब्राह्मण समाज से माफी मांगी है और उन्होंने कहा है कि वह अपनी मर्यादा भूल गए थे। किसी एक को सबक सिखाने के चक्कर में उन्होंने पूरे समाज को ही घसीट लिया था। अनुराग कश्यप ने अपनी अभद्र भाषा के लिए माफी मांगते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है और आशा व्यक्त की है कि ब्राह्मण समाज उन्हें माफ कर देगा। ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद अनुराग कश्यप की खूब छीछालेदर हुई थी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ‘फुले’ फिल्म पर लगी रोक पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी और उसे पोस्ट में उन्होंने ब्राह्मणों को भला बुरा कह दिया था। मामला यहां तक तो ठीक था लेकिन उनके इसी पोस्ट पर आए एक कमेंट पर उन्होंने ब्राह्मणों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा और विवादों में घिर गया पूरे ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए देशभर में अनुराग कश्यप की आलोचना होने लगी। ब्राह्मण संगठन उनसे इतने नाराज हुए कि उनके मुंह पर कालिख पोतने वाले को 1 लाख रुपए ईनाम देने का ऐलान कर दिया गया। आइए जानते हैं उन्होंने अब इस विषय पर माफी मांगते हुए क्या कुछ लिखा है।
अनुराग कश्यप ने लिखा, मैं गुस्से में किसी को जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को भला-बुरा बोल डाला। वह समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कंट्रीब्यूट करते हैं। आज वह सब मुझे आहत हैं, मेरा परिवार मुझे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं। इस समाज से जिनको मैं यह नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से अपने बोलने के तरीके के लिए। अभद्र भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा ना हो मैं इस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।
Anurag kashyap apologized to brahmin community on his controvercial statement