अनुपमा की वजह से राही और प्रेम में होगा झगड़ा, ख्याति प्रेम को मारेगी थप्पड़
Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे राही को यह पता चल जाएगा कि अनुपमा कंपटीशन का हिस्सा है और वह लगातार प्रेम के संपर्क में बनी हुई थी, जिसके बाद राही अपने पति प्रेम से नाराज हो जाएगी। वह उस पर तोहमत लगा देगी, राही प्रेम से कहेगी कि मैं जिस औरत की शक्ल देखना नहीं चाहती हूं, तुम उसके टच में कैसे थे?
राही प्रेम को कहेगी, जो अपनी पत्नी का नहीं हुआ, वह किसी और का क्या होगा? इस पर प्रेम राही को जवाब देगा कि तुम्हारे लिए मैं भी यही बात कह सकता हूं कि जो अपनी मां की नहीं हुई, वह मेरी क्या होगी? प्रेम की बातें सुनकर राही का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ें- YRKKH Twist: अंशुमान नकली पूकी को लाएगा घर, अभिरा को सच बता देगी दादी सा
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा, प्रेम पर राही वैसे ही नाराज है। वहीं ख्याति और वसुंधरा भी प्रेम को भला बुरा कहते हुए नजर आएंगे, प्रेम जब कंफ्यूजन को दूर करने की कोशिश करेगा तो ख्याति उसे तमाचा जड़ देगी और कहेगी कि तुम उस औरत की साइड ले रहे हो जिसकी वजह से मेरा बेटा मुझसे दूर हो गया? ख्याति कहेगी कि आर्यन की मौत का कारण अनुपमा थी। वहीं दूसरी तरफ प्रेम पराग और बाकी लोगों की नाराजगी का भी शिकार हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- धड़क 2 का सॉन्ग प्रीत रे हुआ रिलीज, दर्शन रावल की आवाज सुन झूमे फैंस
अनुपमा इन सबके बीच बापूजी की शरण में जाएगी। अनुपम बापूजी को सच बता देगी कि वो इस कंपटीशन में हिस्सा नहीं लेना चाहती है। बापूजी अनुपमा को मनाने की कोशिश करेंगे लेकिन वह कंपटीशन में परफॉर्म करने से इनकार कर देगी।
अनुपमा का यह कहना है कि वह अपनी बेटी के मन में और ज्यादा नफरत पैदा नहीं करना चाहती है। तब बापूजी अनुपमा को एक सलाह देंगे कि उसे खुद अपनी बेटी से इस बारे में बात करना चाहिए। इसके अलावा जस्सी और बाकी सभी लोग भी डरे और सहमे हुए हैं। सिर्फ जस्सी को यह बात पता है कि यह माहौल कैसे बना। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जिस कंपटीशन में अनुपमा के हिस्सा लेने की बात तय मानी जा रही थी, अब अनुपमा ने उस कंपटीशन में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। पूरी संभावना है कि वह बैकआउट कर जाएगी। लेकिन क्या वह सच में कंपटीशन से बाहर हो जाएगी या फिर अपकमिंग एपिसोड में कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा, यह आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।