अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupamaa Upcoming Episode: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा आज के एपिसोड में दर्शकों को झकझोर देने वाला है। कहानी में ऐसा खतरनाक मोड़ आने वाला है, जहां आग सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि एक गहरी साजिश का हिस्सा बन जाती है।
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि घर में अचानक लगी आग पूरे माहौल को दहशत में डाल देती है। राही घबराकर रोने लगती है और प्रेरणा के लिए चीखती है। हालात बिगड़ते देख अनुपमा बिना एक पल सोचे आग बुझाने की कोशिश में जुट जाती है। किसी की बात सुने बिना वह सीधे उस जगह पहुंच जाती है, जहां आग सबसे ज्यादा फैली होती है, क्योंकि उसे पता चलता है कि प्रेरणा अंदर फंसी हुई है।
दूसरी ओर, आग देखकर रजनी के चेहरे पर डर नहीं बल्कि अजीब सी खुशी नजर आती है। वह कबूल करती है कि उसे हमेशा से अनुपमा से जलन रही है और आज वह चाहती है कि अनु हमेशा के लिए खत्म हो जाए। बार-बार वह खुद से कहती है कि आज अनुपमा आग में जल जाएगी। हालांकि जैसे ही वरुण को पता चलता है कि उसकी बहन प्रेरणा आग में फंसी है, उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है।
वरुण यह देखकर हैरान रह जाता है कि अनुपमा अपनी जान की परवाह किए बिना आग के बीच चली गई है। अंदर अनुपमा बेसब्री से प्रेरणा को ढूंढती रहती है और उसे होश में लाने की कोशिश करती है। वहीं बाहर रजनी को लगता है कि उसकी साजिश कामयाब हो गई है, लेकिन तभी वरुण उसे सच्चाई बताता है कि आग में प्रेरणा भी फंसी थी। यह सुनते ही रजनी का चेहरा उतर जाता है और उसे अपने किए पर पछतावा होने लगता है।
डर और अपराधबोध के बीच रजनी को सपने में अनुपमा नजर आती है, जो उसे चेतावनी देती है कि हर पाप की सजा जरूर मिलती है। घबराकर रजनी नींद से जाग जाती है। उधर अनुपमा किसी तरह प्रेरणा को सुरक्षित बाहर ले आती है।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 Twist: कस्टडी मिलते ही परी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करेगा रणविजय, तुलसी और मिहिर देंगे बेटी का साथ
सच सामने आने के बाद भारती, रजनी को बुरी मां बताते हुए घर छोड़ने का फैसला करती है। वरुण भी उसका साथ देने की जिद करता है। इसी बीच अनुपमा को सपने में अनुज और फिर श्रीकृष्ण के दर्शन होते हैं, जो उसे समझदारी और सही रणनीति से बुराई का सामना करने की सीख देते हैं।
एपिसोड के आखिर में बड़ा धमाका होता है, जब वरुण सबके सामने सच कबूल करता है कि आग रजनी ने लगवाई थी। अनुपमा सीधे रजनी का सामना करती है, सवालों की बौछार करती है और डर के मारे रजनी मदद के लिए चीखने लगती है।