अनुपमा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupamaa Today Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में दर्शकों को लगातार नए ट्विस्ट और ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। हर एपिसोड के साथ कहानी में नया मोड़ सामने आ रहा है। फिलहाल शो में प्रार्थना और अंश की शादी का जश्न दिखाया जा रहा है, जिसमें दर्शक काफी प्रभावित हो रहे हैं।
दरअसल, पिछले एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि शादी की रस्मों के दौरान जुता चुराई का मजेदार सीक्वेंस होता है। राही जूते लौटाने के बदले अंश से पैसे मांगती है और आखिरकार अंश उन्हें पैसे देकर जूते वापस ले लेता है।
हालांकि, अब अपकमिंग एपिसोड में शादी की रस्में पूरी होती दिखेंगी। विदाई का भावुक पल आएगा, जहां प्रार्थना के पिता पराग पहुंचेंगे। पराग को देखकर प्रार्थना फूट-फूटकर रो पड़ेगी। वहीं पराग भी बेटी को गले लगाकर खूब रोएगा और अपनी गलतियों के लिए माफी मांगेगा। इसके बाद प्रेम और प्रार्थना दोनों उन्हें गले लगाकर कहेंगे “आप दुनिया के बेस्ट पापा हो।”
शादी के बाद कहानी का फोकस माही पर शिफ्ट होगा। अनुपमा चाहती है कि माही अपनी जिंदगी में आगे बढ़े और दोबारा शादी करे। अनुपमा का मानना है कि माही खुशियां डिजर्व करती है। हालांकि, मोटी बा और ख्याति इस फैसले के खिलाफ हैं। अनु माही से साफ कहती है कि वह अपने लिए साथी चुन सकती है और स्वतंत्र होकर आगे बढ़ सकती है।
कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब गौतम प्रार्थना से तलाक के बाद माही को शादी के लिए प्रपोज करेगा। लेकिन उसका असली मकसद प्यार नहीं बल्कि माही को कंट्रोल करना होगा। गौतम चाहता है कि माही पूरी जिंदगी कोठारी परिवार में बंधकर रह जाए। इस चालाकी से भरे इरादे से कहानी में नया हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू होगा।
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi के जश्न को बनाए खास, ‘देवा श्री गणेशा’ से ‘गणपति बप्पा मोरया’ तक गाने करें शामिल
जहां परिवार के बाकी सदस्य माही की दूसरी शादी के खिलाफ होंगे, वहीं राही अनुपमा का साथ देगी। राही का यह फैसला सुनकर पूरा परिवार हैरान रह जाएगा। राही और अनुपमा दोनों ही चाहती हैं कि माही को अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने का हक मिले। अब देखना यह होगा कि क्या माही दोबारा शादी के लिए राजी होगी या गौतम अपनी चाल में सफल हो जाएगा।