अनुपमा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी शो ‘अनुपमा’ अक्सर सुर्खियों में छाया रहा है। पिछले कई सालों से टीवी की टीआरपी में नंबर 1 शो बना हुआ है। हालांकि, शो में आए दिन नए धमाके होते रहते हैं और शो में अहम रोल निभा रहीं रुपाली गांगुली को लोग बेहद पसंद भी करते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से इस शो के फैंस मेकर्स से नाराज चल रहे थे।
दरअसल, अनुपमा का किरदार छोड़कर एक-एक करके कई कैरेक्टर इस शो को छोड़कर चले गए। पहले वनराज उर्फ सुधांशु पांडे ने ये शो छोड़ा, उनके पीछे-पीछे अनुपमा की सौतन ‘काव्या’ भी गायब हो गईं। इन दोनों के बाद जब अनुपमा के पति अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना ने भी शओ को अलविदा कह दिया। हालांकि, ये सब देखकर फैंस काफी हैरान रहे गए थे।
गौरव खन्ना ने कही ये बात
लेकिन इन सबके बीच खबरे आईं कि एक किरदार की दोबारा वापसी होने वाली है। गौरव खन्ना ने मीडिया से बातचीत करते हुए रुपाली से मनमुटाव की खबरों पर रिएक्ट किया है और शो में लौटने की हिंट दी है। साथ ही कहा कि “मेरे लिए अनुज कपाड़िया एक कॉमा है, उस पर अभी फुल स्टॉप नहीं लगा है। राजन सर ने अभी कैरेक्टर को मारा नहीं है। भले ही बात ये है कि अभी जो कहानी चल रही है, उसमें उसकृ-0456 लिए स्पेस नहीं है, लेकिन ये इंडियन टेलीविजन है, यहां पर कभी भी और कोई भी किसी वक्त जिंदा हो सकता है”।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने आगे बातचीत करते हुए कहा कि “इसका ये मतलब नहीं है कि मैं शो में वापस आ रहा हूं, लेकिन कभी कुछ कह नहीं सकते।” गौरव ने ये डायरेक्टर तो नहीं बताया, लेकिन कहीं न कहीं ये हिंट दी कि उनका किरदार अभी भी जिंदा है और उसके लौटने की उम्मीद लगाई जा सकती है।
हर एक के किरदार को दर्शकों को मिला था प्यार
आपको बता दें, अनुपमा में वनराज से काव्या तक हर एक के किरदार को ऑडियंस ने बेशुमार प्यार दिया, लेकिन जिसे ऑडियंस शो में वापस देखना चाहती है वह अनुज कपाड़िया है। इस किरदार को तीन साल तक गौरव खन्ना ने निभाया था और उनके अचानक से शो छोड़ने को लेकर फैंस काफी हैरान रह गए थे।