अनुपमा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupamaa Latest Episode: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। डांस कॉम्पटिशन का फिनाले नजदीक है, लेकिन कहानी फिलहाल अंश और प्रार्थना की शादी पर अटक गई है। शादी की रस्मों के बीच शाह निवास में हर दिन एक नया तांडव देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने अबतक के एपिसोड में देखा होगा कि डांस रानीज पर गहनों की चोरी करने का आरोप लग जाता है। जिसके बाद अनुपमा किसी तरह से सबूत इकट्ठे करती है और सच्चाई सबके सामने ला देती है।
हालांकि, इन सबके बीच प्रार्थना अनुपमा को लेकर कोठारी मेंशन पहुंचती है और माता-पिता से शादी में आने की गुजारिश करती है। लेकिन इस दौरान वो शादी में आने के लिए हां कहने की बजाय वसुंधरा कोठारी सबके सामने अनुपमा पर सवालों की बौछार कर देती हैं और कहती है कि लड़कियों को ज्यादा छूट देने का नतीजा सबके सामने है। वसुंधरा यहां तक कहती हैं कि अनुपमा ने शादीशुदा रहते हुए भी अनुज कपाड़िया के साथ रहना शुरू कर दिया था, जबकि उसका वनराज शाह से तलाक भी नहीं हुआ था। इन बातों को सुनकर अनुपमा की बेटी राही भी चुपचाप खड़ी रह जाती है।
सिर्फ इतना ही नहीं, वसुंधरा अनुपमा को असफल बताकर ताना मारती है। लेकिन वसुंधरा की बात सुनकर अनुपमा भी चुप नहीं बैठती है, बल्कि उनकी बातों का दमदार अंदाज में जवाब देती है और कहती है कि “कम से कम हार तो नहीं मानी। मरने से पहले नहीं मरी और सफलता को अपने सिर पर चढ़कर नाचने नहीं दिया, असफलता से कभी नहीं डरी।”
उनका यह जवाब सुनकर हर कोई चौंक जाता है।
ये भी पढ़ें- बोल्ड इमेज से परेशान हुईं एलनाज नौरोजी, बोलीं- ‘ऑडिशन भी देना हो रहा मुश्किल…’
फिलहाल अब कहानी नया मोड़ लेने वाली है। अनुपमा मुंबई लौटने की बजाय अहमदाबाद में ही रुकने का फैसला करेगी। प्रोमो में दिखाया गया है कि वह पुराना टूटा हुआ बोर्ड उठाती है, जिस पर ‘अनु की रसोई’ लिखा है। इसे जोड़कर वह अपने पुराने सपने को फिर से जीने का निश्चय करती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा अपने क्लाउड किचन ‘अनु की रसोई’ की नई शुरुआत कर पाएगी। क्या परिवार उसके इस फैसले में साथ देगा? या उसे अकेले ही चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा? आने वाले एपिसोड्स में इस सवाल का जवाब मिलते ही शो में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा।