रजनी और पराग का अतीत बनाएगा नया तूफान
Anupama Today Episode: स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों का दिल धड़काने वाला है। कहानी ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी है जहां अनुपमा अपनी जिंदगी को दोबारा संवारने की कोशिश तो कर रही है, लेकिन रजनी का चालाक गेम उसकी मेहनत पर पानी फेरने वाला है। अब तक आपने देखा कि अनुपमा रजनी पर भरोसा करने लगी है, जबकि रजनी अंदर ही अंदर उसके खिलाफ जाल बिछा रही है।
वहीं दूसरी ओर वसुंधरा, ख्याति पर प्रेम और राही की वजह से नाराज है, और प्रेम खुद राही को लेकर उसके कॉलेज तक पहुंच गया। राही एक बार फिर अपने टीचर से भिड़ गई, जिससे कहानी और दिलचस्प होती जा रही है। आने वाले एपिसोड में रजनी को पता चलेगा कि अनुपमा अपने करियर में आगे बढ़ रही है। यह बात उसे बिल्कुल पसंद नहीं आएगी और वह अंदर ही अंदर भड़क जाएगी।
जब अनुपमा रजनी से सड़क बनवाने का सुझाव देगी, तो रजनी सबके सामने ‘भली’ बनने का नाटक करेगी। लेकिन जैसे ही उसे पता चलेगा कि गौतम और पराग उससे मिलने आए हैं, उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब रजनी की मुलाकात पराग से होगी। यह खुलासा होगा कि दोनों कॉलेज टाइम में एक-दूसरे के एक्स रहे हैं। पराग को अचानक सामने देखकर रजनी शॉक्ड रह जाएगी। वहीं रजनी को देखकर पराग भी बेहद असहज हो जाएगा। रजनी पराग का अपमान करने लगेगी और उसे ताने मारेगी, जिससे पराग बेहद दुखी हो जाएगा।
रजनी के बर्ताव से टूट चुका पराग फैसला करेगा कि अब वह मुंबई छोड़ देगा। हालांकि पराग यह बात किसी को नहीं बता पाएगा कि उसके अंदर क्या चल रहा है। उसकी चुप्पी कहानी में नया सस्पेंस पैदा कर देगी। अनुपमा यह पूरा माहौल देख लेगी और उसे रजनी और पराग के बीच किसी पुराने राज का आभास होगा। उसे रजनी पर शक हो जाएगा कि वह कुछ न कुछ छुपा रही है और उसे बेवकूफ बना रही है। आने वाले दिनों में ‘अनुपमा’ में जबरदस्त ड्रामा देखने मिलेगा, जहां रजनी का काला सच सामने आने के बाद अनुपमा की जिंदगी फिर एक बार हिल जाएगी।