टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Anupama Upcoming Twist: टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर जबरदस्त ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामे के साथ दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार है। रुपाली गांगुली के किरदार अनुपमा की जिंदगी में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आने वाले एपिसोड्स में कहानी ऐसा खतरनाक मोड़ लेने वाली है, जहां रजनी अनुपमा के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरेगी और हालात उसे जेल तक पहुंचाने की कगार पर ला देंगे।
शो में इन दिनों चॉल बचाने की जद्दोजहद चल रही है। अनुपमा को समझ नहीं आ रहा कि वह चॉल टूटने से कैसे रोके, वहीं दूसरी ओर पराग अपने बिजनेस और विरासत को लेकर बुरी तरह परेशान है। अब तक दिखाया गया है कि रजनी की बातों में आकर पराग सीधा अपने घर पहुंचता है और वसुंधरा के पैरों में गिरकर अपनी नाकामी स्वीकार करता है। मां होने के नाते वसुंधरा पराग को संभालती जरूर है, लेकिन हालात बद से बदतर होते नजर आ रहे हैं।
इसी बीच अनुपमा को चॉल के बाहर रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है। उसका यह संघर्ष देखकर दर्शक भावुक हो जाते हैं, लेकिन कहानी यहीं नहीं रुकने वाली। आने वाले एपिसोड में एक ऐसा धमाका होगा, जिससे पूरे शाह परिवार में हड़कंप मच जाएगा। अनुपमा रजनी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने की कोशिश करेगी ताकि उसकी सच्चाई सबके सामने आ सके। लेकिन रजनी पहले से ही एक खतरनाक चाल चल चुकी होगी।
रजनी अनुपमा को ऐसा फंसाएगी कि वह खुद को बेबस पाएगी और हालात उसे जेल के करीब ले जाएंगे। रजनी की इस साजिश के आगे फिलहाल अनुपमा की एक नहीं चलेगी। उधर, राही को जब पता चलेगा कि पराग ने अपनी जमीन-जायदाद को दांव पर लगा दिया है और इसका सीधा असर अनुपमा से जुड़ा हुआ है, तो उसका गुस्सा फूट पड़ेगा। राही अनुपमा को इस पूरे हालात का जिम्मेदार ठहराएगी और उस पर जमकर भड़केगी।
ये भी पढ़ें- बॉर्डर 2 ने मचाया तहलका, 30 करोड़ की ओपनिंग के साथ 22 फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त
सिर्फ राही ही नहीं, बल्कि भारती भी अनुपमा के खिलाफ खड़ी नजर आएगी। भारती का मानना होगा कि रजनी कभी गलत हो ही नहीं सकती। भारती के आरोप और राही के गुस्से से अनुपमा पूरी तरह टूट जाएगी और खुद को अकेला महसूस करेगी। अब सवाल यह है कि क्या अनुपमा इस साजिश से खुद को बचा पाएगी या रजनी उसे सच में जेल के पीछे पहुंचा देगी? आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा और इमोशंस का जबरदस्त डोज मिलने वाला है।