पॉपुलर टीवी शो अनुपमा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Anupama Latest Episode: राजन शाही का पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर जबरदस्त ड्रामे की ओर बढ़ चुका है। टीआरपी की रेस में आगे रहने वाला यह सीरियल हर हफ्ते नए ट्विस्ट लेकर आ रहा है। बीते एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि अनुपमा अपनी पहचान और सम्मान बचाने के लिए चॉल में रहने लगी थी, लेकिन अब वही चॉल तोड़े जाने की कगार पर खड़ी है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अनुपमा चॉल को बचाने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने को तैयार नजर आ रही है।
अब तक की कहानी के मुताबिक, अनुपमा को पता चलता है कि दोपहर 12 बजे चॉल पर बुल्डोजर चलने वाला है। यह सुनते ही वह अपने परिवार से बहस करके मुंबई के लिए रवाना हो जाती है। राही, प्रेम और प्रेरणा भी उसका साथ देते हैं। मुंबई पहुंचते ही अनुपमा सबसे पहले रजनी से मिलने जाती है, लेकिन रजनी घर पर नहीं मिलती। इसके बाद अनुपमा सीधे चॉल पहुंचती है, जहां लोग बुल्डोजर के सामने खड़े होकर विरोध कर रहे होते हैं।
आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अनुपमा बिना डरे बुल्डोजर के सामने खड़ी हो जाती है और चॉल को टूटने से बचाने की कोशिश करती है। तभी रजनी वहां पहुंचकर सबके सामने एक बड़ा दावा कर देती है। रजनी कहती है कि चॉल तोड़ने के लिए एनओसी पर खुद अनुपमा ने साइन किए थे। यह सुनकर सभी लोग चौंक जाते हैं और अनुपमा पर सवाल उठने लगते हैं। रजनी के इस आरोप से अनुपमा को गहरा झटका लगता है और वह खुद को बेगुनाह साबित करने की कोशिश करती है।
इसी बीच अनुपमा को सच्चाई का पता चलता है कि रजनी और पराग आपस में मिले हुए हैं। एक बड़ी डील के चलते रजनी, पराग का साथ दे रही है। यह सच सामने आते ही अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। वह तय कर लेती है कि अब रजनी को सबक सिखाकर ही दम लेगी। अनुपमा रजनी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का फैसला करती है, जिससे रजनी की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगता है।
वहीं चॉल न टूट पाने की वजह से पराग की बड़ी इन्वेस्टमेंट डूबने वाली है। कहा जा रहा है कि अनुपमा जल्द ही एक ऐसी चाल चलेगी, जिससे रजनी और पराग दोनों की बर्बादी तय हो जाएगी। हालांकि इस लड़ाई में अनुपमा के लिए भी रास्ता आसान नहीं होगा और उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा सच में चॉल को बचा पाएगी और रजनी-पराग को उनके किए की सजा मिलेगी या फिर कहानी में कोई नया ट्विस्ट दर्शकों को चौंका देगा।