अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में जबरदस्त ड्रामा: बेटी माही छुपाई गई चोट, बा के ताने से तंग आकर राजा ने की हद पार
Anupamaa Upcoming Update: सीरियल ‘अनुपमा’ में कहानी बड़े बदलावों के साथ आगे बढ़ रही है, जहाँ अनुपमा और रजनी अपनी ज़िंदगी के मजे ले रही हैं। अनुपमा को महसूस होने लगा है कि मुंबई में भी अब उसका कोई अपना है।
अब तक आपने देखा कि अनुपमा रजनी के घर जाकर उसके साथ मस्ती करती है और रजनी अपनी अकेली ज़िंदगी, खासकर बेटी से नफरत मिलने का दर्द, अनुपमा के साथ साझा करती है। लेकिन, आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा के परिवार में एक नहीं, बल्कि दो बड़ी आफतें आने वाली हैं, जिससे घर में हाई-वोल्टेज ड्रामा खड़ा हो जाएगा।
सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बा, राजा को परी के पास जाने से रोकने के लिए उसे लगातार धमकी देगी और ताने मारेगी। बा के इस व्यवहार से राजा का दिमाग खराब हो जाएगा। गुस्से और फ्रस्ट्रेशन में आकर राजा नशे की गोलियां खा लेगा और आत्महत्या करने की कोशिश करेगा। हालांकि, परिवार के लोग सही समय पर राजा को बचा लेंगे और एक बड़ा हादसा होने से टल जाएगा। दूसरी तरफ, प्रार्थना का भी परिवार से झगड़ा होने वाला है, क्योंकि पराग और वसुंधरा उसे अंश के पास जाने से रोकेंगे।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Grand Finale: कब है फिनाले? मिड-वीक एविक्शन से लेकर Top 5 की पूरी डिटेल
घर में जहाँ एक तरफ राजा की हालत बिगड़ेगी, वहीं दूसरी तरफ माही और गौतम के रिश्ते में दरार आ जाएगी। माही गौतम से झगड़ा करना शुरू कर देगी और दावा करेगी कि वह उससे प्यार ही नहीं करता है। जल्द ही दोनों के बीच बात इतनी बढ़ जाएगी कि मामला मारपीट तक जा पहुँचेगा।
सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में गौतम एक बार फिर से अपना रंग दिखाने वाला है और मौका मिलते ही माही पर हाथ उठाएगा।
अपने इस रिश्ते को बचाने के लिए माही इस बार सारे गम चुपचाप सहने वाली है। वह पूरे परिवार के सामने खुश होने का दिखावा करेगी, जिससे घर में एक नया और गंभीर बखेड़ा खड़ा होने वाला है। माही के इस दुख को छुपाने से आने वाले समय में कहानी में बड़ा ट्विस्ट आ सकता है।