अनुपमा की लाइफ में नया तूफान: प्रार्थना बनने वाली है मां, लेकिन गौतम रचेगा बच्चे के किडनैपिंग की साज़िश
Anupamaa Upcoming Twist: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी में इस समय एक बड़ा मोड़ आया है, जहां अनुपमा ने अपनी बेटी राही को बचाने में सफलता हासिल कर ली है। अनुपमा ने अपनी औलाद के लिए अपनी जान दाँव पर लगा दी और सीने पर गोली खाने के लिए भी तैयार दिखी, जिससे उसने यह साबित कर दिया कि वह राही से कितना प्यार करती है। राही को बचाने के तुरंत बाद, अनुपमा के पास देविका भी पहुंच जाती है, जिसके बाद अनुपमा फैसला करती है कि अब वह प्रकाश भाऊ की हालत ख़राब करके ही दम लेगी।
सीरियल ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा कि अनुपमा ने गाँववालों के सामने प्रकाश पर जोरदार हमला कर दिया। इस दौरान गाँववाले अनुपमा का भयंकर दुर्गा अवतार देखने वाले हैं। अनुपमा प्रकाश की जान लेकर ही दम लेगी, जिसके बाद प्रकाश को उसके पैरों में पड़ना होगा।
प्रकाश का पत्ता साफ़ होते ही, अनुपमा गाँववालों के साथ मिलकर दशहरे का त्योहार मनाएगी। बुराई पर अच्छाई की जीत का यह जश्न, दिवाली के माहौल में बेहद खास होगा। दशहरा खत्म होते ही, अनुपमा आखिरकार शाह हाउस लौटने का फैसला करेगी। अनुपमा को इतने समय बाद घर में कदम रखते देख बापूजी बहुत भावुक हो जाएंगे। इस दौरान अनुपमा परिवार के सभी लोगों को प्रकाश से जुड़ी पूरी घटना की जानकारी देगी।
ये भी पढ़ें- तान्या मित्तल को एक्सपोज करने के लिए मेकर्स और मालती में हुई है डील, हैरान दर्शक
राही को अब यह एहसास हो जाएगा कि अनुपमा उससे कितना प्यार करती है और उसके बिना नहीं रह सकती। यह जानकर राही, अनुपमा को माफ करने का फैसला करेगी, जिससे अनुपमा बहुत इमोशनल हो जाएगी। इन सबके बीच, प्रार्थना के जीवन में भी एक बड़ा बदलाव आने वाला है, क्योंकि जल्द ही वह गौतम के बच्चे की मां बनेगी। प्रार्थना की तबीयत ख़राब होने पर यह ख़ुशख़बरी मिलेगी, लेकिन गौतम अपनी शैतानी खोपड़ी चलाएगा और बच्चे को किडनैप करने की साज़िश रचेगा।
इन सब पारिवारिक जिम्मेदारियों और ड्रामा से पीछा छुड़ाकर, अनुपमा एक नए मिशन पर निकलने का फैसला करेगी। वह एक बार फिर से अपनी बेटी राही के लिए अनुज की तलाश में निकलेगी। इस बार मां-बेटी की ये जोड़ी मिलकर अनुज को खोजने निकलेंगी और अनुपमा सच में उसे तलाश लेगी। इस यात्रा के दौरान राही को पता चलेगा कि अनुपमा के दिल में उसके लिए कितना प्यार और समर्पण है।