गौतम को कंपनी का सीईओ बनाने से भड़का प्रेम
Anupama Update: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा’ में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की कहानी एक बार फिर बड़े ट्विस्ट की ओर बढ़ रही है। अब कहानी का फोकस माही और गौतम की शादी के बाद आने वाले झटकों पर आ गया है। जहां अनुपमा सबको एकजुट रखने की कोशिश कर रही है, वहीं शाह हाउस और कोठारी हाउस दोनों जगह नए विवादों की आग भड़कने वाली है।
शो में माही और गौतम की शादी के बाद अनुपमा की चिंता बढ़ गई है। अनुपमा को महसूस हो रहा है कि माही और गौतम के इरादे ठीक नहीं हैं। हालिया एपिसोड में देखा गया कि पहली रसोई के मौके पर माही, पराग से गौतम को कंपनी का सीईओ बनाने की मांग करती है। अनुपमा की समझाने के बावजूद पराग आखिरकार मान जाता है, और गौतम कंपनी की कमान संभाल लेता है।
गौतम को सीईओ बनाने के फैसले से राही और प्रेम के बीच जबरदस्त झगड़ा छिड़ जाएगा। प्रेम राही पर हावी होने की कोशिश करेगा और उसे वनराज की तरह जलील करेगा। अनुपमा बीच-बचाव की कोशिश करेगी, लेकिन प्रेम उस पर भी भड़क जाएगा और उसे परिवार के मामलों से दूर रहने की चेतावनी देगा। वहीं, शाह हाउस में भी शांति नहीं रहने वाली। तोषु, कोठारी हाउस पहुंचकर वसुंधरा पर अपनी बेटी की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाएगा।
वसुंधरा गुस्से में तोषु को उसकी औकात दिखाने की धमकी देगी। ये टकराव आने वाले एपिसोड में बड़ा हंगामा मचाने वाला है। दूसरी ओर, पाखी ईशानी से परेशान हो जाती है और बिना देर किए उसकी शादी तय कर देती है। अनुपमा को जैसे ही यह बात पता चलती है, वह शादी की तैयारियों में लग जाती है, लेकिन दर्शकों को यहां भी एक अप्रत्याशित ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- इमरान हाशमी-यामी गौतम की ‘हक’ की रफ्तार हुई धीमी, जानें 6वें दिन का कलेक्शन
परी और राजा के रिश्ते में भी अब नया मोड़ आने वाला है। राजा को एहसास होगा कि उसने परिवार के दबाव में आकर गलती की थी, जिसके बाद वह परी को तलाक देने से मना कर देगा। यह फैसला शाह परिवार में एक और विवाद की जड़ बनेगा। प्रेम को डर है कि राही उसकी सच्चाई उजागर कर देगी, इसलिए वह झूठा प्यार दिखाकर उसे भटकाने की कोशिश करेगा। लेकिन राही की समझदारी कहानी में नया विस्फोट लाने वाली है।