अनुपम खेर, गौतम अदाणी (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Anupam Kher Meet Gautam Adani: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर हाल ही में भारत के मशहूर उद्योगपति और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी से मिले। इस मुलाकात को उन्होंने बेहद खास और प्रेरणादायक करार दिया। अनुपम खेर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौतम अदाणी संग अपनी तस्वीर साझा की और उनके जीवन के संघर्षों और सफलता की कहानी को फैंस के साथ शेयर किया।
दरअसल, अभिनेता ने अपनी पोस्ट में लिखा कि “महान और स्वनिर्मित भारतीय अरबपति और समाजसेवी गौतम अदाणी से मिलकर बेहद खुशी हुई। हमने उनके शुरुआती जीवन, संघर्ष, सफलता, ध्यान (मेडिटेशन) और भारत के प्रति उनके प्रेम पर लंबी बातचीत की। गुजरात के एक छोटे से गांव से 17 साल की उम्र में काम शुरू करके आज उन्होंने एक विशाल साम्राज्य खड़ा किया है। उनकी कहानी वास्तव में प्रेरणादायक है। अदाणी जी, आपके आतिथ्य, स्नेह और स्वादिष्ट नाश्ते के लिए धन्यवाद! जय हो!”
अनुपम खेर के इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया। फैंस ने भी अदाणी की कहानी को प्रेरणा का स्रोत बताया।
गौतम अदाणी का सफर संघर्षों से भरा रहा है। उन्होंने कम उम्र में ही काम शुरू कर दिया था और अपनी मेहनत और दूरदर्शिता से अदाणी ग्रुप को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई। आज उनका नाम दुनिया के सबसे प्रभावशाली उद्योगपतियों में शुमार है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर की नई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म 16 अगस्त 1946 को कोलकाता में हुए ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ की पृष्ठभूमि पर आधारित है। विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- दलजीत कौर का एक्स हसबैंड शालीन भनोट पर फूटा गुस्सा, एक्टर नहीं उठा रहे बेटे की जिम्मेदारी!
फिल्मों के साथ-साथ अनुपम खेर ने हाल ही में अपने मशहूर एकल नाटक ‘कुछ भी हो सकता है’ के जरिए थिएटर में वापसी की। कोलकाता में हुए इस शो से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किए थे, जिसमें वह स्टेज पर खड़े नजर आ रहे थे और उनके पीछे स्क्रीन पर लिखा था ‘कुछ भी हो सकता है विद अनुपम खेर’।
(एजेंसी इनपुट के साथ)