अनुपम खेर ने कमल हासन से की मुलाकात (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupam Kher Meets Kamal Haasan: भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज अभिनेता कमल हासन और अनुपम खेर की अचानक मुलाकात दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दोनों काम के सिलसिले में दिल्ली में मौजूद थे और एयरपोर्ट लाउंज में उनकी यह मुलाकात अचानक ही हो गई।
अनुपम खेर ने इस खास पल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। उन्होंने लिखा कि कमल हासन भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं और वह वर्षों से उनकी कला और अभिनय के बड़े प्रशंसक रहे हैं। अनुपम ने कहा, “एक अभिनेता के तौर पर उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। उनकी शानदार परफॉर्मेंस की लिस्ट अनगिनत है।”
दोनों कलाकार करीब एक घंटे तक साथ बैठे और बातचीत केवल फिल्मों तक सीमित नहीं रही। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड सिनेमा, महान निर्देशक बालाचंदर, जीवन के अनुभव, पसंदीदा किताबें और भारतीय सिनेमा के अन्य दिग्गज जैसे रजनीकांत पर भी खुलकर चर्चा की। अनुपम खेर ने बताया कि ऐसा लगा मानो उन्होंने जिंदगी भर की बातें उस एक घंटे में ही साझा कर ली हों।
अनुपम खेर इन दिनों अपने निर्देशन और अभिनय दोनों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘होमबाउंड’ की टीम को शुभकामनाएं दी, जो ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है। अनुपम का मानना है कि यह फिल्म अंतिम पड़ाव तक जरूर पहुंचेगी और भारतीय सिनेमा का नाम रोशन करेगी। इसके अलावा उन्होंने रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की भी जमकर तारीफ की और इसे अपनी पसंदीदा फिल्मों में शामिल किया।
बतौर निर्देशक अनुपम खेर ने साल 2025 में फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ बनाई थी, जिसमें शुबांगी दत्त मुख्य भूमिका में थीं। यह फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025 में भी प्रदर्शित हुई और सराहना प्राप्त की। वहीं, कमल हासन दशकों से अभिनय, निर्देशन और लेखन के जरिए भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें- ‘इक्कीस’ के ट्रेलर ने जीता दिल, नव्या नवेली ने किया सलाम, अभिषेक बच्चन ने लुटाया प्यार
इस मुलाकात ने दर्शकों और फैंस को दो महान कलाकारों के करीब आने और उनके विचारों को जानने का मौका दिया। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और बातचीत के किस्से तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।