अनूप सोनी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anup Soni Mother Kiran Soni Birthday: मशहूर अभिनेता अनूप सोनी की मां आज अपना अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में उनके बेटे ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी हैं। साथ ही उन्होंने एक दिल छू लेने वाला वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें उनके बचपन से लेकर आज तक की यादें समेटी गई हैं। वीडियो में अनूप की मां भी दिखाई दे रही हैं और उनके साथ बिताए गए खूबसूरत पलों को दर्शाया गया है।
अनूप सोनी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “बचपन से लेकर आज तक, एक चीज़ कभी नहीं बदली वो है मां का प्यार। हैप्पी बर्थडे, मां। आपके अच्छे स्वास्थ्य और हमेशा खुश रहने की कामना करता हूं।” वीडियो में अनूप और उनकी मां की प्यारी यादों को खूबसूरत अंदाज में दिखाया गया है। वीडियो के बैकग्राउंड में जन्मदिन की खास ट्यून भी लगी है, जिससे यह और भी दिलकश बन गया है।
टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके अनूप सोनी को “बालिका वधू” और “कहानी घर घर की” जैसे लोकप्रिय शो में काम करने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्हें क्राइम पेट्रोल के होस्ट के तौर पर भी याद किया जाता है। इस शो के बारे में अनूप ने बताया था कि यह उनके करियर और व्यक्तिगत जीवन दोनों पर गहरा प्रभाव डालने वाला रहा।
अनूप ने आईएएनएस से बातचीत में कहा था, “क्राइम पेट्रोल मेरे करियर के सबसे यादगार प्रोजेक्ट्स में से एक है। इस शो ने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया। मैंने खुद में कई बदलाव देखे अपने दृष्टिकोण, सोच और जीवन के प्रति नजरिए में।” उन्होंने बताया कि इस शो के दौरान लोगों से मिली प्रतिक्रिया और सराहना ने उन्हें बेहद खुश किया। कई दर्शकों ने एपिसोड देखकर सीख हासिल की और उनसे सीधे संपर्क कर धन्यवाद भी किया।
ये भी पढ़ें- तान्या मित्तल की पकड़ी गई चोरी! वायरल VIDEO में खुला सच, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल
अनूप सोनी का कहना है कि इस शो के जरिए उन्होंने दर्शकों को सतर्क रहने का संदेश दिया। उनका मानना है कि अपराध किसी के साथ भी हो सकता है, और इसे समझना बेहद जरूरी है। अब, अनूप सोनी की यह जन्मदिन वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस उनकी और उनकी मां की प्यारी बॉन्डिंग देखकर भावुक हो गए हैं और इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)