अंतरा सिंह उर्फ प्रियंका और मैनेजर के खिलाफ जारी हुआ वारंट
Warrant Against Antara Singh Aka Priyanka: भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह उर्फ प्रियंका समेत दो लोगों के खिलाफ वारंट जारी हुआ है। 1 अगस्त तक उनको और उनके मैनेजर दोनों को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। दरअसल इन पर आरोप है कि इन्होंने नवरात्रि के दौरान यूपी के सोनभद्र में जागरण के एक कार्यक्रम के लिए एडवांस पैसा लिया था लेकिन प्रोग्राम किए बिना ही ये वहां से चले गए। कार्यक्रम के आयोजक ने अंतरा सिंह और उनके मैनेजर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एडवांस पैसा लिया लेकिन कार्यक्रम नहीं किया। इसके अलावा पैसा वापस मांगने पर उन्होंने गाली गलौज की और धमकी दी।
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुआरा गांव के रहने वाले राजेंद्र ने आरोप लगाया है कि 18 अप्रैल 2024 को नवरात्रि में जागरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह को परफॉर्म करना था। इसके लिए 2 लाख रुपए की फीस की बात हुई थी। आयोजक ने 1 लाख 70,000 रुपए का भुगतान कर दिया था और बाकी फीस कार्यक्रम संपन्न होने के बाद देने की बात तय की गई थी।
ये भी पढ़ें- बोल्डनेस से उलट असल में बहुत संस्कारी हैं मौनी रॉय, फारुक कबीर का खुलासा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार्यक्रम के लिए पास के एक होटल में चार कमरे भी बुक कराए गए थे। अंतरा सिंह को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी। लेकिन अंतरा सिंह प्रोग्राम किए बिना ही देर रात वहां से चली गई। आयोजक ने आरोप लगाया है कि इसकी वजह से उन्हें करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
खबर के मुताबिक जब आयोजक ने अंतरा सिंह समेत लोगों से अपने पैसे की वापसी की मांग की तो उनके साथ संयोजक विकास कुमार ने गाली गलौज की जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करके वहां मौजूद लोगों को अपमानित किया और लड़के उठा लेने की धमकी दी।
पुलिस में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट में इसकी शिकायत की, कोर्ट के आदेश पर अब रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में धोखाधड़ी समेत एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। कोर्ट ने अंतरा सिंह समेत दो लोगों को हाजिर होने का आदेश दिया गया था, दोनों तारीख पर हाजिर नहीं हुए। इसलिए अब दोनों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है और 1 अगस्त को उन्हें कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है।