अनुपमा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupamaa Latest Episode: टीवी का सबसे चर्चित शो ‘अनुपमा’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और ड्रामे से भरपूर है। कहानी में जहां एक तरफ प्रार्थना और अंश की शादी का जश्न चल रहा है, वहीं दूसरी ओर ख्याति और मोटी बा इससे काफी नाराज हैं और गौतम भी एक नई साजिश रच रहा है।
बीते एपिसोड में दिखाया गया कि अंश और प्रार्थना की शादी धूमधाम से पूरी हो गई। विदाई के समय प्रार्थना अपने पिता पराग को देखकर भावुक हो जाती है। वहीं पराग भी बेटी को देखकर रो पड़ता है और अपनी गलतियों के लिए उससे माफी मांगता है।
आने वाले एपिसोड में पराग अपनी बेटी प्रार्थना से कहेगा कि शादी की सारी जिम्मेदारी उसकी थी, लेकिन हर कदम पर शाह परिवार ने साथ दिया। वह शाह परिवार का शुक्रिया अदा करेगा। पराग प्रार्थना को एक खास पेंडेंट गिफ्ट देगा और कहेगा कि उसे गौतम से शादी कराना उसकी सबसे बड़ी भूल थी। उसने सोचा था कि गौतम उसकी बेटी के लिए सही होगा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
पराग का कहना होगा कि उसकी बेटी ने जितना सहा है, वह कोई भी माता-पिता अपने बच्चे के लिए नहीं चाहेंगे। इस दौरान अनुपमा उसे समझाएगी कि जिंदगी में जो कुछ होता है, वह नियति का लिखा होता है। वह पराग को यह भी भरोसा दिलाएगी कि शाह परिवार हमेशा प्रार्थना के साथ खड़ा रहेगा। पराग अपनी बेटी को अंश और अनुपमा को सौंप देगा। लेकिन अनुपमा उससे कहेगी कि प्रार्थना आज भी उसकी बेटी है और हमेशा रहेगी।
ये भी पढ़ें- बिपाशा बसु की लाडली देवी ने अपने नन्हे हाथों से बनाई बप्पा की मूर्ति, VIDEO देख फैंस हुए भावुक
इसके बाद अंश की बहनें मिलकर उसे सरप्राइज देंगी, जिससे प्रार्थना भी काफी खुश हो जाएगी। लेकिन असली ट्विस्ट तब आएगा जब अनुपमा एक भयानक सपना देखेगी। वह देखेगी कि अंश और प्रार्थना पानीपुरी खाते हुए हंस रहे हैं। तभी अचानक गौतम वहां पहुंचता है और अंश के सिर पर डंडे से वार कर देता है। जब प्रार्थना चीखती है, तो वह उसे भी नुकसान पहुंचाता है। यह सपना देखकर अनुपमा बुरी तरह घबरा जाती है।
जागने के बाद जब अनुपमा अंश और प्रार्थना को देखती है तो वह खुद को रोक नहीं पाती और घबराहट में पूछती है कि “तुम दोनों ठीक हो ना?” आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा का सपना सच साबित होगा या यह सिर्फ उसकी चिंता और डर की कल्पना है।