अंकिता लोखंडे ने बॉलीवुड में ग्रुपिज्म का किया खुलासा, एल्विश ने करण जौहर पर साधा निशाना (सौ. सोशल मीडिया)
मुंबई: अंकिता लोखंडे ने टीवी शो पवित्र रिश्ता से एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। हाल ही में वे अपने पति विक्की जैन के साथ लाफ्टर शेफ 2 में दमदार प्रदर्शन कर रही हैं। दोनों ने हाल ही में एल्विश यादव के पॉडकास्ट में शामिल हुए हैं। पॉडकास्ट के दौरान एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में हो रहे ग्रुपिज्म पर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने अंकिता से पूछा कि क्या बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भी कुछ लोगों को लेकर बायस्ड है। जिस पर एक्ट्रेस ने बताया कि वे बायस्ड नहीं हैं, पर वे उनके साथ काम करना पसंद करती हैं जिन्हें वे पहले से जानती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि “बायस्ड नहीं, लेकिन हां ऐसे लोग हैं जो अपने लोगों को आगे ले जाना चाहते हैं। वहां ग्रुपिज्म है।”
इसके बाद एल्विश ने अंकिता की बात को बीच में काटते हुए करण जौहर पर तंज कसा। उन्होंने बोला कि करण जौहर को ऐसा मत बोलो। करण का नाम सुनते ही अंकिता तुरंत बोलीं कि सिर्फ करण ही नहीं, हर कोई ऐसा है। मुझे लगता है कि हर किसी का अपना ग्रुप है।
इस पर फिर अंकिता के पति ने भी सहमति जताई। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग उन लोगों के साथ ही काम करते हैं जिन्हें वे जानते हैं। इससे किसी आइटसाइडर को मौका नहीं मिलता है या वे देना नहीं चाहते हैं।
वर्क फ्रंट पर, अंकिता लोखंडे संदीप सिंह की अपकमिंग वेब सीरीज आम्रपाली में प्राचीन वैशाली की एक शाही नर्तकी, आइकॉनिक आम्रपाली की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही वो लाफ्टर शेफ के सीजन 2 में भी दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो पवित्र रिश्ता से की थी, जिसमें उन्होंने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था। इसमें दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके बाद अंकिता ने बॉलीवुड में भी कदम रखा। उन्होंने मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी जैसी दमदार फिल्म में एक्टिंग की, जिससे उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला। इसके बाद उन्होंने स्वातंत्र्य वीर सावरकर में रणदीप हुड्डा के साथ काम किया। 2023 में उन्होंने टीवी रियलिटी शो में भी भाग लिया। वो अपने पति के साथ बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट के रूप में नजर आईं।