
Photo - Instagram
मुंबई : टेलीविजन (Television) एक्ट्रेस (Actress) अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं। लेकिन उनका लेटेस्ट पोस्ट लोगों में चर्चा का विषय बन गया हैं हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अभी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री पति विक्की जैन और फ्रेंड्स के साथ पार्टी करती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि अंकिता लोखंडे इन दिनों गोवा में अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। जहां से वो अपनी ग्लैमरस तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रही हैं।


अदाकारा तस्वीरों में ब्लू कलर का ड्रेस पहनी हैं, वहीं विक्की जैन अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के पेट पर हाथ रखे पोज देते नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘मैं तुमसे उस सब के लिए प्यार करती हूं जो तुम हो, वह सब जो तुम रहे हो और जो कुछ तुम होगे।’
एक्ट्रेस के इन तस्वीरों को देखकर फैंस अंकिता लोखंडे के प्रेग्नेंट होने की बात कह रहे हैं। एक यूजर ने तो सवाल करते हुए पूछ भी लिया कि प्रिय, क्या आप प्रेग्नेंट हैं? गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के शादी को 6 महीने पूरे हो चुके हैं। कपल ने 14 दिसंबर 2021 को शादी की थी।






