ग्लैमर की आड़ में अश्लीलता फैला रहा बॉलीवुड, अनिरुद्धाचार्य बोले- ये खतरनाक है
Aniruddhacharya: लोकप्रिय कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बॉलीवुड पर निशाना साधा है और इसे ब्रिटिश और मुगलों से ज्यादा खतरनाक बताया और कहा कि भारतीय संस्कृति के पतन के लिए बॉलीवुड जिम्मेदार है। पिछले 80 साल में बॉलीवुड ने भारतीय संस्कृति को बहुत नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म और ग्लैमर की आड़ में समाज में अश्लीलता फैलाई जा रही है, जिसका असर आज की पीढ़ी पर दिखाई देता है। बातचीत के दौरान उन्होंने रणबीर सिंह की बहुचर्चित नग्न तस्वीर का भी जिक्र किया।
अनिरुद्ध आचार्य ने न्यूज 24 को दिए गए इंटरव्यू में चौंकाने वाली बात की है और कहा है कि अंग्रेजों ने 200 साल में, मुगलों ने 500 सालों में भारतीय संस्कृति का जो नुकसान किया है उससे ज्यादा बॉलीवुड ने सिर्फ 80 साल में नुकसान पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें- Zora Movie Review: नाम बड़े और दर्शन छोटे कहावत को चरितार्थ करती है फिल्म जोरा
अनिरुद्धाचार्य अपनी बात की पुष्टि करते हुए आगे यह कहते हुए नजर आए हैं कि बॉलीवुड ने बहू-बेटियों को अशोभनीय कपड़ा पहनने के लिए मजबूर किया है। फिल्मों में दिखाई जाने वाली अश्लीलता की वजह से समाज में गलत संदेश फैलाया गया और अब बेटियां कहती है कि हम ऐसे ही कपड़े पहनेंगे। क्या सभ्य समाज में बॉलीवुड द्वारा फैलाई गई अश्लील का सही थी? संत तो हमेशा यही कहते हैं बेटा कपड़े पहनो मर्यादा में रहो, तो उनका विरोध किया जाता है।
बातचीत के दौरान अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा कि कपड़ों का मामला सिर्फ महिलाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि पुरुषों के लिए भी समान रूप से लागू होता है। महिलाओं के लिए निर्वस्त्र होना अशोभनीय है तो पुरुषों के लिए भी निर्वस्त्र होना शोभा का विषय नहीं है।
अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा, एक बॉलीवुड अभिनेता ने पूरे कपड़े उतार कर फोटो शूट कराया था, शायद रणवीर नाम था, पक्का पता नहीं है। तब भी मैंने यह कहा था कि यह असभ्य है। अनिरुद्धाचार्य का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए हैं। कुछ लोगों ने उनके इस बयान को बेतुका बयान बताया है, तो वहीं कुछ लोग उनका समर्थन करते हुए भी नजर आ रहे हैं।