अनिल कपूर (फोटो- सोशल मीडिया)
Anil Kapoor On Sri Lanka Vacation: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर इन दिनों अपनी निजी जिंदगी और खूबसूरत पलों को लेकर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में वह श्रीलंका की शानदार यात्रा से लौटे, जिसकी झलक उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर साझा की। अनिल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें श्रीलंका की प्राकृतिक सुंदरता और रिसॉर्ट का शानदार अनुभव दिखाई दे रहा है।
पहली फोटो में समुद्र किनारे डूबते सूरज का मनोरम दृश्य नजर आता है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। दूसरी तस्वीर में रिसॉर्ट का आलीशान स्विमिंग पूल दिख रहा है, जो शांति और सुकून का एहसास कराता है। वहीं तीसरी तस्वीर में समुद्र किनारे डाइनिंग का लुत्फ उठाते एक्टर को देखा जा सकता है। इन फोटोज ने फैंस को श्रीलंका की खूबसूरती और संस्कृति की झलक दी है।
एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि इस विला में बिताया गया समय मेरे लिए अविस्मरणीय रहा। वहां के लोग, माहौल और हर एक पल ने मेरे दिल को छू लिया। रिसॉर्ट का अनुभव बेहद शानदार था, इसके लिए मैं तहेदिल से आभारी हूं। अनिल कपूर की इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कमेंट सेक्शन में किसी ने लिखा कि गॉर्जियस लुक, तो किसी ने कहा कि एडोरेबल प्लेस। एक फैन ने एक्टर के मशहूर डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि बोले तो एकदम झक्कास। वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि रिसॉर्ट का लुक काफी अच्छा लग रहा है।
ये भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी पर अनुपम खेर का खास अंदाज, सोशल मीडिया पर दी शुभकामनाएं
अनिल कपूर अपनी फिटनेस और एक्टिव लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी ऊर्जा और स्टाइल यंग एक्टर्स को टक्कर देती है। यही वजह है कि उनकी हर पोस्ट पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स की बौछार होती है। इससे पहले एक्टर ने अपने नाती वायु के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया था।
अनिल कपूर ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा था कि हैप्पी बर्थडे, वायु! जिस पल तुम हमारे जीवन में आए, तुमने हर दिल को खुशी और प्यार से भर दिया कि इस पोस्ट ने भी फैंस को खूब भावुक किया था। अनिल कपूर के सोशल मीडिया पोस्ट्स यह साबित करते हैं कि वह सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी अपने चाहने वालों से जुड़े रहते हैं। श्रीलंका की यात्रा की फोटोज ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि जिंदगी के खूबसूरत पलों को संजोना और साझा करना ही असली खुशी है।