दिलजीत दोसांझ और अनीज बज्मी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान स्टारर 2005 की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म नो एंट्री का सीक्वल लंबे समय से चर्चा में है। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि इस बार सीक्वल में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आएंगे।
फिल्म को फिर से अनीस बज्मी ही डायरेक्ट कर रहे हैं और बोनी कपूर इसका निर्माण कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में खबरें सामने आईं कि दिलजीत दोसांझ इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं। अब खुद निर्देशक अनीस बज्मी ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अनीस बज्मी ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि दिलजीत के फिल्म से बाहर होने की खबरें सही हैं, लेकिन यह पूरी तरह से किसी मतभेद का नतीजा नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं बस इस बात से खुश हूं कि फिल्म बन रही है। इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती। इस वक्त वही हो रहा है जो ऊपर वाला चाहता है। मैं हमेशा ईमानदारी से काम करता हूं और बाकी सब भगवान पर छोड़ देता हूं।”
दिलजीत संग अपने रिश्ते पर अनीस बज्मी ने की बात
उन्होंने बताया कि अपने करियर में उन्होंने कई बार ऐसे अभिनेताओं के साथ भी काम किया है जो उनकी पहली पसंद नहीं थे, लेकिन वे किरदार में फिट बैठे और फिल्म को कामयाबी मिली। दिलजीत के साथ रिश्ते को लेकर अनीस ने कहा कि उनकी आखिरी मुलाकात करीब 10 मिनट की थी जिसमें डेट्स को लेकर चर्चा हुई। उस मुलाकात में बोनी कपूर भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, “क्योंकि यह एक बड़ी फिल्म है, इसलिए हर छोटी बात भी खबर बन जाती है। मुझे इन चीजों की आदत है और मैं इन्हें दिल से नहीं लगाता। जो होगा, अच्छा ही होगा।”
ये भी पढ़ें- मूंछों वाले लुक में दिखे सलमान खान, क्या गलवान हीरो संतोष बाबू पर बन रही फिल्म में आएंगे नजर?
दिलजीत दोसांझ को लेकर अनीस बज्मी ने तारीफ करते हुए कहा, “दिलजीत बहुत ईमानदार और टैलेंटेड एक्टर हैं। मैं उनसे पहली बार तब मिला जब उन्हें स्क्रिप्ट सुनाने गया। उन्होंने पूरी स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी और कहा, ‘कहानी समझ आ गई है, फिल्म आप बना रहे हैं, कॉमेडी है, हम ‘नो एंट्री’ देखकर बहुत हंसे थे,’ और वह फौरन तैयार हो गए।”
नए हीरो की तलाश जारी
अब जबकि दिलजीत प्रोजेक्ट से बाहर हो चुके हैं, मेकर्स तीसरे हीरो की तलाश में हैं। फिल्म में वरुण धवन और अर्जुन कपूर पहले ही कन्फर्म हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही तीसरे अभिनेता के नाम की घोषणा भी हो जाएगी।