अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Anant Ambani-Radhika Merchant: देश की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को एक साल पूरा हो गया है। साल 2024 की ये भव्य शादी महीनों तक चर्चा में रही थी। अब इस खास मौके पर बॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड के सितारों ने इस जोड़ी को सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं।
दरअसल, अनंत और राधिका की शादी की शुरुआत जनवरी 2024 से ही हो गई थी, जब गुजरात के जामनगर में तीन दिनों तक ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किए गए। इन फंक्शन में बॉलीवुड के कई दिग्गज जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह और अन्य सेलेब्स शामिल हुए थे। इसके बाद अंबानी परिवार ने यूरोप में भी एक प्री-वेडिंग बैश रखा था, जिसमें फिल्म और बिजनेस जगत की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया था।
आखिरकार, 12 जुलाई 2024 को मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका की शादी धूमधाम से संपन्न हुई थी। ये एक ऐसा इवेंट था जिसमें देश-विदेश से खास मेहमानों ने शिरकत की थी। अब जब उनकी शादी को एक साल हो चुका है, तो बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर इस जोड़े को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर राधिका और अनंत की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “इस खूबसूरत कपल को सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं। साथ के और भी कई साल। आपके लिए हमेशा प्यार और स्वास्थ्य जीवन की कामना करता हूं।”
सलमान खान ने एक प्यारी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “अनंत और राधिका को शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं, खुश रहो, ईश्वर तुम्हारा भला करे, लव यू।”
रणवीर सिंह ने भी एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “लवली कपल को शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो।” इनके अलावा शहनाज गिल, करण जौहर, और अन्य कई सेलेब्स ने भी कपल को बधाई दी है।
ये भी पढ़ें- ‘TMKOC’ में हुआ जेठालाल का वेलकम! सामने आई भूतिया बंगले की सच्चाई
आपको बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि साल 2024 की सबसे भव्य और यादगार शादियों में से एक रही। क्योंकि इस शादी में पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन, इवांका ट्रंप समेत कई दिग्गज शामिल हुए थे। इसके अलावा ग्लैमर वर्ल्ड से सिंगर रेहाना, किम कार्दशियन, जॉन सीना समेत सेलेब्स भी दिखाई दिए थे।