हिंदू-मुस्लिम की दीवार तोड़ता अमिताभ बच्चन का संदेश
मुंबई: अमिताभ बच्चन ने मनमोहन सिंह, जाकिर हुसैन, श्याम बेनेगल और रतन टाटा के निधन पर बनाए गए कार्टून को अपनी पोस्ट में साझा किया है। इस पर उन्होंने जो कैप्शन लिखा है वह लोगों का दिल जीत रहा है। कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने आर्ट में सच्चे भारत की तस्वीर को दिखाया है। इस पर अमिताभ बच्चन ने भी लिखकर इस लोगों को समझने का प्रयास किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर अब लोग यह कह रहे हैं कि इस ओर तो किसी का ध्यान ही नहीं गया था।
देशभर में बीते कुछ दिनों से सांप्रदायिक माहौल देखने को मिल रहा है। हिंदू मुस्लिम हिंसा भी सामने आती रही है लेकिन इसी बीच अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर के माध्यम से सच्चे दिखाने का प्रयास किया सतीश आचार्य ने अपने आर्ट में डॉ मनमोहन सिंह, जाकिर हुसैन, रतन टाटा और श्याम बेनेगल के निधन को दर्शाया, तो अमिताभ बच्चन ने इस पर लिखा एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू का निधन 2024 में हुआ। पूरा देश उनके निधन पर दुख जता रहा है और उन्हें एक भारतीय की तरह याद कर रहा है। यहां कोई जात-पात नहीं दिख रही है।
ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा वाले रास्ते पर शाहरुख खान, पूछे लोग- कोई ट्रीटमेंट चल रहा है क्या
अमिताभ बच्चन इसी तरह की पोस्ट के लिए पहचाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बातों की ओर इशारा करते हैं जो लोगों की सोच से परे होती है। यही कारण है कि उनके इस तरह की पोस्ट पर उनकी जमकर तारीफ की जाती है। उनकी ताज़ा पोस्ट पर उन्होंने भारत के चार हीरो के निधन पर भारत की जो सच्ची तस्वीर दिखाई है लोग उनके मुरीद हो रहे हैं। दरअसल यह सच है कि अनेकता में एकता का जो संदेश भारत ने दुनिया भर में दिया है। हाल में जिन चार हीरोज की मौत हुई है वह अनेकता में एकता की इसी मिसाल को चरितार्थ करने में सफल साबित हुए थे।