अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखी हार मानने की बात, क्या सच में काम छोड़ रहे हैं बिग बी
मुंबई: अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है। 83 साल की उम्र में भी वह जोश के साथ काम करते हुए नजर आते हैं। उनके पास कई फिल्म और विज्ञापनों की भी डेट पेंडिंग पड़ी हुई है। इस उम्र में जिस तरह से वह काम कर रहे हैं, इसके लिए कई बार उनकी तारीफ हो चुकी है। लेकिन हाल ही में अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा कि अब उनका शरीर आराम मांग रहा है, उन्होंने भी हार मान ली है। तो ऐसे में अब फैंस चिंता जता रहे हैं कि क्या वह सच में पूरी तरह से काम से ब्रेक लेने वाले हैं? क्या उनकी तबीयत ठीक है? इस तरह के सवाल उनके फैंस के मन में उठ रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने ताजा ब्लॉग में लिखा कभी-कभी शरीर आपके स्वभाव पर हावी हो जाता है और एक आदेश देता है- आराम करो। इसलिए मैंने हार मान ली है और वही किया जो शरीर चाहता था और फिर इसने मुझे बताया सबसे ऊपर कौन है, शरीर!! अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा कि आज की तेज रफ्तार दुनिया में वह खुद को थोड़ा अलग थलग महसूस कर रहे हैं। 83 साल की उम्र में मेरे पास बहस करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन मंच को अभिव्यक्ति और समझ की आवश्यकता होती है। जो आज की दुनिया में घटती हुई घटना है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी दर्शक से कहा- हनुमान चालीसा पढ़ो अब, कॉमेडियन के पंच के मुरीद हुए फैंस
अमिताभ बच्चन के इस ब्लॉग को लेकर उनके फैंस चिंता जताते हुए नजर आए हैं। फैंस अब यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या उनकी तबीयत ठीक है? क्या वह सच में पूरी तरह से काम से ब्रेक लेना चाह रहे हैं? आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन पिछले 50 सालों से लगातार ऑडियंस को इंटरटेन कर रहे हैं। हर उम्र के लोगों ने उन्हें पसंद किया है, उनकी एक्टिंग को हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं। उनकी उम्र 83 साल के करीब है। ऐसे में शरीर को लेकर उनके भीतर उठ रहे सवाल लाजमी हैं। शरीर आराम मांग रहा है इस तरह की जो बात उन्होंने की है वह भी बहुत सहज और स्वाभाविक लगती है। लेकिन फैंस के मन में जो चिंता उठ रही है, वह भी अपनी जगह ठीक ही है, क्योंकि वह उन्हें अब भी काम करते हुए देखना चाहते हैं।