अमीषा पटेल की फोटो
मुंबई: 11 लाख एडवांस लेकर एक कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के केस में अभिनेत्री अमीषा पटेल को अग्रिम जमानत मिल गई है। मुरादाबाद कोर्ट ने इस मामले में अमीषा पटेल को अग्रिम जमानत देते हुए अगली सुनवाई 6 फरवरी को करने का फैसला सुनाया है। एक्ट्रेस पर 11 लाख रुपये फीस लेने के बाद भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का आरोप है। इस मामले में इवेंट कंपनी के मालिक की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी।
दरअसल, कटघर के डबल फाटक निवासी और ड्रीम विजन इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा ने अभिनेत्री अमीषा पटेल और अन्य के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। जिसमें कहा कि 16 नवंबर 2017 को एक शादी समारोह में डांस के लिए अमीषा पटेल को बुलाया था। दिल्ली रोड स्थित होलीडे रीजेंसी होटल में आयुष अग्रवाल की शादी समारोह में अमीषा पटेल को चार गानों पर डांस करना था। लेकिन पैसे लेने के बावजूद अमीषा पटेल इस समारोह में शामिल नहीं हुई।
पिछले 23 जनवरी को अमीषा पटेल मुरादाबाद कचहरी पहुंची थी। उन्होंने अपने अधिवक्ता अभिषेक शर्मा के चेंबर पर बैठकर जमानत के लिए फाइल तैयार कराई थी। कोर्ट ने इस मामले में अमीषा पटेल को अग्रिम जमानत देते हुए अगली सुनवाई 6 फरवरी को तय की है।