अली गोनी, जैस्मिन भसीन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Aly Goni-Jasmin Bhasin Wedding Plans: टीवी एक्टर अली गोनी अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इन दिनों एक्टर लाफ्टर शेफ सीजन 2 का हिस्सा हैं और शो में अपनी मजेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
हालांकि, जल्द ही इस शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है, लेकिन अली सिर्फ ऑन-स्क्रीन नहीं, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी नए अवतार में नजर आ रहे हैं। इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अली गोनी ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ पर खुलकर बात की।
उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि लाफ्टर शेफ में हिस्सा लेने के बाद अब उन्होंने किचन में समय बिताना शुरू कर दिया है और खाना बनाना उन्हें अब वाकई अच्छा लगने लगा है। अली ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अब मैं शेफ बन चुका हूं, जैस्मिन भी मेरी तारीफ करती है।”
अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जोड़ी फैंस के बीच हमेशा से चर्चित रही है। दोनों पहली बार साथ में बिग बॉस के मंच पर नजर आए थे, जहां दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता प्यार में बदल गया। शो में ही अली ने जैस्मिन को प्रपोज किया था और तब से लेकर अब तक दोनों साथ हैं।
जब अली से जैस्मिन भसीन संग शादी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बड़ी सादगी से जवाब दिया। अली बोले, “फिलहाल शादी को लेकर कोई प्लान नहीं है। देरी हमारी तरफ से नहीं, ये ऊपर वाले की प्लानिंग है। हम हर चीज में अल्लाह पर यकीन रखते हैं, जब उनका इशारा होगा तब सब हो जाएगा। अभी कुछ नहीं सोचा।”
अली और जैस्मिन इन दिनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है, और फैंस अक्सर इनकी शादी की खबरों को लेकर एक्साइटेड रहते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘सैयारा’ में क्रेडिट न मिलने पर म्यूजिक कंपोजर ने जताई नाराजगी, कही ये बात
हालांकि अली गोनी ने साफ कर दिया कि वो फिलहाल जिंदगी को आसान और सुकून भरे तरीके से जीना चाहते हैं। चाहे वो कुकिंग हो या पर्सनल लाइफ, वो हर चीज को दिल से एंजॉय कर रहे हैं। जैस्मिन के साथ उनका रिश्ता मजबूत है और दोनों एक-दूसरे के फैसलों की इज्जत करते हैं।