मुंबई: बिग बॉस (Big Boss) फेम पॉपुलर कपल अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए बड़ा ऐलान किया है। दोनों कलाकारों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में जरिए अली ने बताया कि ‘आखिरकार, बात पक्की हो गई है…. हमने अपने माता-पिता को बता दिया है और इस फैसले से वह दोनों भी खुश हैं। इसके बाद अब सिर्फ इनविटेशन कार्ड छपने है। लेकिन हम दोनों ने फैसला लिया है कि हम डिजिटल रूप में इसे आपके सत्ज शेयर करेंगे।’
इसके बाद जैस्मिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो जारी कर कहा, ‘आप सभी ने अली का वीडियो सुना होगा। मैं और अली इस नए कदम के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम दोनों ही काफी बहुत उत्साहित है। इसके बाद आपको भी ऐसा ही होगा चाहिए। इसलिए, अब इंतजार करें जब तक हम तारीखों की घोषणा नहीं कर दे।’
आपको बता दें, अली गोनी और जैस्मिन भसीन बिग बॉस शो के दौरान एक दूसरे के करीब आए। इनका यह प्यार दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोनों कई म्यूजिक वीडियो में दिखाई दिए। इस दौरान मीडिया में कई बार दोनों की शादी की खबरें भी उड़ी लेकिन वह सभी अफवाह से ज्यादा नहीं थी। लेकिन अब कपल के फैंस को जल्द इनकी शादी को लेकर बड़ी खबर सुनाई देंगी।