मुंबई: फिल्म पुष्पा: द राइज के मेकर्स ने बताया है कि इसे 22 नवंबर 2024 को फिर से सिनेमाघरों में लाया जाएगा। ये खबर ऐसे वक्त में आई है जब इसके सीक्वल पुष्पा 2: द रूल को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है, खासकर इसके धमाकेदार ट्रेलर के रिलीज के बाद।
अल्लू अर्जुन का एक छोटा सा वीडियो, जहां वो आइकॉनिक पुष्पा राज के अंदाज़ में दिख रहे हैं, सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ताकि फिल्म की फिर से रिलीज़ की खबर दी जा सके। इस खबर ने फैंस के बीच जबरदस्त जोश भर दिया है, जो बड़े पर्दे पर एक बार फिर पुष्पा का जादू देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
#Pushpa – The Rise (Hindi) Re-Releasing In Cinemas on 22nd Nov 2024@alluarjun @iamRashmika @GTelefilms #PushpaTheRise #AlluArjun #RashmikaMandanna #PushpaReReleaseInCinemas pic.twitter.com/vrdSQCGqKg — Goldmines Telefilms (@GTelefilms) November 19, 2024
ये भी पढ़ें- घर से वोट कर सकते थे 89 साल के प्रेम चोपड़ा फिर भी पहुंचे मतदान केंद्र
यह घोषणा पटना के गांधी मैदान में पुष्पा 2: द रूल के ट्रेलर के ग्रैंड लॉन्च के बाद की गई है, जहां इस ऐतिहासिक इवेंट को देखने के लिए 2 लाख से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए थे। इस शानदार इवेंट में आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी मौजूद थे, और इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक माना जा रहा है।
सिनेमाघरों में फिर चलेगा पुष्पराज का जादू
सीक्वल का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है, और इसने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। इस फ़िल्म को हाल के समय में मच अवेटेड रिलीज़ माना जा रहा है। फैंस ने पुष्पा राज के रूप में अल्लू अर्जुन के शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ की है, और श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना की वापसी ने इस उत्साह को और बढ़ा दिया है।
पुष्पा: द राइज़ के सिनेमाघरों में वापस आने के साथ, दर्शक उस जबरदस्त ड्रामा, एक्शन और यादगार डायलॉग्स को एंजॉय कर सकेंगे, जिसने इसे एक कल्चरल हिट बना दिया है। इस री-रिलीज़ से सीक्वल के लिए एकदम सही शुरुआत मिल रही है, क्योंकि अब फैंस पुष्पा राज के अगले चैप्टर को पुष्पा 2: द रूल में देखने के लिए तैयार हैं, जो 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज़ होने वाली है।
सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है।