रात के अंधेरे में बिस्तर पर अविनाश की बाहों में लिपटी एलिस कौशिक (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: बिग बॉस 18 में आए दिन एक नया धमाका देखने को मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट अपना फैनबेस बनाने के लिए और अपनी जीत पक्की करने के लिए अपना पूरा दमखम दिखा रहे हैं। हर सीजन में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता है, जो फैंस कभी भूल नहीं पाते। इस बार भी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसे देखने के बाद फैंस भी हैरान है। तस्वीरों में एलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा को साथ में देखा जा सकता है। दोनों एक-दूसरे की बाहों में सोते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही फैंस एलिश कौशिक को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। जानिए पूरा मामला…
इन दिनो एलिस कौशिक अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों की वजह से एक्ट्रेस लाइमलाइट में हैं। घर के अंदर एलिस ने ऐसा दावा किया था कि बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। हालांकि कंवर ढिल्लो ने बाहर इस बात झूठा बताया है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में शादी के प्रपोजल वाली बात को झूठ बताया है। फैंस इनके रिश्ते की धज्जियां उड़ाते नजर आए।
Is this how a committed girl behaves? 🫠 Maybe cuddling is just normal these days between friends. pic.twitter.com/CuLztdHXGl
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 10, 2024
बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों के इंटरव्यू के बाद अब एलिस अविनाश की बाहों में सोती नजर आईं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ट्रोलर्स को एक और मौका मिल चुका है। रात के अंधेरे में एलिस कौशिक अपने दोस्त अविनाश के साथ कडलिंग करती दिखीं। तस्वीर में वो अविनाश से चिपककर सोई हैं। उनकी ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इंटरनेट यूजर्स उनकी इस तस्वीर को अब उनके कथित बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों को टैग करके सवाल कर रहे हैं।
यह भी देखें-मिस्टरबीस्ट के इवेंट में करीना के बेटे जेह ने मारा चॉकलेट्स पर झपट्टा, हरकतें देख पापा सैफ ने किया पीछे
एलिस की वायरल फोटो को बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों को टैग करते हुए यूजर्स उनसे सवाल कर रहे हैं कि तुम्हारी गर्लफ्रेंड नेशनल टेलीविजन पर ये सब क्या कर रही है? एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘कहने के लिए क्षमा करें। मुझे ये 4 पसंद हैं लेकिन मैं इस चीज़ को कभी भी सामान्य नहीं करूँगा। यहां तक कि मेरी खुद की बंदी भी उसका टाइम गुड बाय है।’