Alia Bhatt Amitabh Bachchan (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Alia Bhatt Amitabh Bachchan: सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित ‘सड़क सुरक्षा अभियान 2026’ के मंच पर हाल ही में एक भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला। इस राष्ट्रीय पहल के तहत महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट एक साथ नजर आए। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना और जिम्मेदारी का एहसास कराना है।
इसी दौरान एक महिला ने अपने जीवन की सबसे दर्दनाक कहानी साझा की, जिसे सुनकर आलिया भट्ट अपने आंसू नहीं रोक पाईं और स्टेज पर ही भावुक हो गईं।
इवेंट के दौरान एक महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि कैसे एक सड़क दुर्घटना ने उनकी दुनिया उजाड़ दी। महिला ने रोते हुए कहा, “दुर्घटना स्थल पर मेरा बेटा घायल पड़ा था, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया। लोग देखते रहे, पर किसी ने हाथ नहीं बढ़ाया। अगर समय पर उसे अस्पताल पहुँचा दिया जाता, तो आज मेरा बेटा मेरे साथ होता।” एक मां का यह बेबस दर्द सुनकर हॉल में सन्नाटा पसर गया। तीन साल की बेटी राहा की मां होने के नाते आलिया भट्ट इस पीड़ा को गहराई से महसूस कर रही थीं और उनकी आंखें छलक आईं।
ये भी पढ़ें- बॉर्डर 2 के प्रमोशन से क्यों गायब रहे दिलजीत दोसांझ? सोनम बाजवा ने तोड़ी चुप्पी, बताया असली कारण
आलिया को भावुक देख अमिताभ बच्चन ने स्थिति को बेहद गरिमापूर्ण तरीके से संभाला। उन्होंने आलिया के इमोशन्स को सम्मान देते हुए कहा कि ऐसी प्रतिक्रियाएं ही दर्शाती हैं कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों (Regulations) का खेल नहीं है, बल्कि यह इंसानी अनुभवों और भावनाओं से जुड़ा विषय है। बिग बी ने जोर दिया कि जब तक हम दूसरों के दर्द को अपना नहीं समझेंगे, तब तक समाज में बदलाव नहीं आएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एक्सीडेंट पीड़ितों की मदद के लिए ‘गुड सेमेरिटन’ (नेक मददगार) बनें।
जहाँ एक तरफ आलिया भट्ट इस सामाजिक कार्य से जुड़ी हैं, वहीं प्रोफेशनल फ्रंट पर भी वे काफी व्यस्त हैं। आलिया जल्द ही संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ और यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी। दूसरी ओर, अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म ‘सेक्शन 84’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। ‘सड़क सुरक्षा अभियान 2026’ के जरिए इन सितारों ने एक बार फिर साबित किया कि वे केवल स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।