Photo - Tabu Instagram
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अजय देवगन (Ajay Devgan) की आगामी बहुप्रतीक्षित फ्रेंचाइजी फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) को देखने के लिए फैंस काफी उतावले है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आते ही प्रशंसक काफी उत्साहित हो उठे है। वहीं बीते बुधवार को निर्माता ने एक्ट्रेस तब्बू के फर्स्ट लुक को रिलीज किया है। जिसके बाद अब इस फिल्म में न्यू एंट्री एक्टर अक्षय खन्ना के भी फर्स्ट लुक को जारी कर दिया गया है। फर्स्ट लुक पोस्टर में अक्षय खन्ना के सामने टेबल पर शतरंज रखा है और वो अपनी चाल चलते नजर आ रहे है।
अक्षय खन्ना किसी गहरी सोच में डूबे है। वहीं उनके इस फर्स्ट लुक को एक्ट्रेस तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दुश्मन को हराने का मौका अक्सर दुश्मन आपको खुद देता है। ‘दृश्यम 2′ मामला 18 नवंबर 2022 को फिर से खुला।’ अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित यह फिल्म उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू है। गौरतलब है कि इस फिल्म की कहानी विजय सलगांवकर के परिवार पर आधारित है। जिसमें विजय सलगांवकर की भूमिका अजय देवगन निभा रहे है।
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में अक्षय खन्ना एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। जो फिल्म में मीरा देशमुख बनी तब्बू के बेटे सैम के केस को रिओपन करेंगे। जो लापता है जिसकी जांच अब अक्षय खन्ना करेंगे। फिल्म ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना के अलावा श्रिया सरन और इशिता दत्ता भी अपने अहम भूमिका में नजर आएंगी। जो इस फिल्म में विजय सलगांवकर की बेटी के किरदार में है। ये फिल्म 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।