अक्षय खन्ना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Akshaye Khanna Upcoming Mahakali Shooting Update: मौजूदा समय में बॉलीवुड में अगर कोई अभिनेता लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, तो वह हैं अक्षय खन्ना। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धुरंधर में रहमान डैकत के किरदार से उन्होंने ऐसा दमदार प्रदर्शन किया कि दर्शकों और क्रिटिक्स, दोनों ने जमकर तारीफ की। इस फिल्म के जरिए अक्षय ने यह साबित कर दिया कि उनका कमबैक सिर्फ मजबूत ही नहीं, बल्कि बेहद प्रभावशाली भी है।
हालांकि, धुरंधर की सफलता के बीच अक्षय खन्ना उस वक्त विवादों में आ गए, जब उन्होंने अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 3’ को अचानक छोड़ दिया। इस फैसले ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी और सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर खूब चर्चा हुई।
इन तमाम विवादों के बीच अब अक्षय खन्ना ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। उनकी अगली फिल्म का नाम ‘महाकाली’ है, जिसके जरिए वह साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। मुंबई के महबूब स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
इस बात की जानकारी फिल्म की राइटर पूजा कोल्लुरू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कर दी। इन तस्वीरों में अक्षय खन्ना ‘महाकाली’ के सेट पर नजर आ रहे हैं, जिससे साफ है कि अब उनका पूरा फोकस इसी प्रोजेक्ट पर है।
फिल्म ‘महाकाली’ में अक्षय खन्ना असुर गुरु शुक्राचार्य के किरदार में दिखाई देंगे। इस रोल के लिए उनका फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसमें वह बेहद दमदार और प्रभावशाली अंदाज में नजर आए थे। माना जा रहा है कि यह किरदार उनके करियर के सबसे अलग और चुनौतीपूर्ण रोल्स में से एक होगा।
ये भी पढ़ें- देबिना बनर्जी ने चौथी शादी की जताई इच्छा, बच्चों के सामने गुरमीत चौधरी संग इस जगह लेंगी फेरे!
फिल्म ‘दृश्यम 3’ को लेकर मेकर्स ने खुलासा किया था कि अक्षय खन्ना ने नवंबर महीने में फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। लेकिन धुरंधर की रिलीज से ठीक एक दिन पहले उन्होंने अचानक इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया, जिससे मेकर्स को बड़ा झटका लगा। इसी वजह से अक्षय का नाम विवादों में आ गया।
हालांकि, अब ‘महाकाली’ की शूटिंग शुरू होने के बाद यह साफ है कि अक्षय खन्ना अपने काम के जरिए एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। धुरंधर के बाद उनकी यह फिल्म भी काफी चर्चा बटोरने वाली मानी जा रही है।