केसरी 3 में भी होंगे अक्षय कुमार
Akshay Kumar Will Be In Kesari 3: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ की खूब तारीफ हुई, फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं ये दावा भी किया गया, लेकिन यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ जुटाने में नाकामयाब साबित हुई है, ऐसा कहा जा सकता है, क्योंकि फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन बीत गया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ते हुए नजर आ रही है। 6 दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 42.20 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म अब तक अपने बजट का आधा कारोबार भी नहीं कर पाई है। फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए का बताया गया था।
केसरी 2 के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी न्यूज 18 को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि केसरी फिल्म के आगे के सभी इंस्टॉलमेंट में अक्षय कुमार ही लीड रोल में होंगे। केसरी 2 के जरिए एक नैरेटिव को आगे लाया जा रहा है। इसके अगले भागों में भी अननोन हीरोज की स्टोरी बताई जाएगी। करण ने यह भी कहा कि केसरी से अक्षय कुमार जुड़े हुए हैं और वह ही अनसंग हीरोज की स्टोरी में पर्दे पर दिखेंगे। मतलब साफ है भले ही केसरी 2 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्म साबित हुई हो, लेकिन मेकर्स ने केसरी 3 को लेकर भी अक्षय कुमार पर भरोसा जताया है और इशारा कर दिया है कि अक्षय कुमार ही केसरी 3 में लीड भूमिका में होंगे।
ये भी पढ़ें- कब तक करोगे बात अब युद्ध करो, दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने की ऐलान-ए-जंग की बात
केसरी 2 फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की अगर बात करें तो पहले दिन फिल्म ने 7.75 करोड़ का कारोबार किया। दूसरे दिन 9.75 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने तीसरे दिन 12 करोड़ का कारोबार किया। चौथे दिन 4.5 करोड़ का कारोबार हुआ और पांचवें दिन की कमाई 5 करोड़ के आसपास रही। छठे दिन फिल्म ने 3.02 करोड़ का कारोबार किया। कुल मिलाकर फिल्म ने 6 दिन में 42.2 करोड़ का कारोबार किया। लेकिन अब इस फिल्म के कारोबार में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में यह अपना बजट जल्द वसूल पाएगी इसकी उम्मीद काफी कम है।