अक्षय कुमार (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Akshay Kumar Host Wheel of Fortune India: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी अक्षय कुमार अब बड़े पर्दे के बाद छोटे पर्दे पर भी दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्मों में एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा से लोगों का दिल जीतने वाले अक्षय अब टीवी पर गेम खिलाते नजर आएंगे। दरअसल, वह दुनिया के सबसे मशहूर और एमी अवॉर्ड विनर टीवी गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के भारतीय संस्करण को होस्ट करने जा रहे हैं।
अमेरिका का नंबर वन और आठ बार एमी अवॉर्ड जीत चुका यह गेम शो अब भारत में दस्तक देने वाला है। ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ का भारतीय वर्जन सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित किया जाएगा। इस बात की आधिकारिक घोषणा खुद चैनल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए की है। पोस्ट में लिखा गया, “दुनिया के सबसे बड़े टेलीविजन गेम शो ने भारत को नमस्ते कहा है।” साथ ही यह भी कन्फर्म किया गया कि शो को अक्षय कुमार होस्ट करेंगे।
हालांकि, फिलहाल शो की रिलीज डेट और कंटेस्टेंट्स को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन अक्षय कुमार के नाम से ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस शो का हिस्सा बनने पर अक्षय कुमार ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। अभिनेता ने कहा कि ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ दुनियाभर में लाखों लोगों का पसंदीदा शो रहा है और वह इसके भारतीय संस्करण को दर्शकों तक लाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि पहेलियां सुलझाने का रोमांच और शो की पीढ़ियों से चली आ रही लोकप्रियता इसे खास बनाती है। अक्षय को पूरा भरोसा है कि भारतीय दर्शक भी इस गेम शो को खूब पसंद करेंगे।
ये भी पढ़ें- सबा पटौदी के शो में हिना खान ने शेयर किया मुश्किल दौर, बोलीं- कैंसर मतलब जिंदगी खत्म नहीं
यह शो अक्षय कुमार की टीवी पर एक बड़ी वापसी माना जा रहा है। इससे पहले वह स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के पहले, दूसरे और चौथे सीजन को होस्ट कर चुके हैं। साल 2011 में आए चौथे सीजन के बाद उन्होंने टीवी से दूरी बना ली थी। इसके अलावा वह एक कॉमेडी शो भी लेकर आए थे, जो ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। हाल ही में अक्षय करण जौहर के साथ बिजनेस रियलिटी शो ‘पिच टू गेट रिच’ में भी नजर आए थे। अब ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ जैसे इंटरनेशनल हिट शो के साथ अक्षय कुमार का टीवी पर लौटना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं माना जा रहा है।