मुंबई: अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म स्काई फोर्स देशभक्ति पर आधारित फिल्म है। अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी 2025 को यानी गणतंत्र दिवस के दिन रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही गढ़वाली गाना सोशल मीडिया पर लीक हुआ है। दरअसल यह बिहाइंड द सीन वीडियो है जिसमें सारा अली खान अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं।
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स का निर्देशन संदीप केलवानी और अभिषेक अनिल कपूर कर रहे हैं। फिल्ममेकर अपनी पहली देशभक्ति फिल्म को लेकर बेहद उत्सुक हैं। अक्षय कुमार की फिल्म उसका स्काई फोर्स पर आलोचकों की भी निगाहें टिकी हुई है क्योंकि पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला चल रहा है। अब वह सिलसिला इस फिल्म से टूटेगा या नहीं या आने वाले वक्त में पता चलेगा। लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह और क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच फिल्म से लीक हुआ यह गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, क्योंकि यह एक पहाड़ी गीत है और सारा अली खान ने इसमें अपनी डांस का हुनर पेश किया है।
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने एटली से पूछा बेहूदा सवाल! भड़के यूजर्स बोले- ये क्या…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म का गाना शूट किया जा रहा है। मतलब यह बिहाइंड द सीन वीडियो है। इसमें सारा अली खान वीर पहाड़िया के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं। दोनों एक बौद्ध मंदिर के पास डांस कर रहे हैं। सारा ने फ्लोरल वर्क वाली सफेद साड़ी पहन रखी है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। जबकि वीर ब्लैक ब्लेजर और व्हाइट ट्राउजर में नजर आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के अलावा निमरत कौर अहम भूमिका में नजर आएंगी। निमरत कौर और अक्षय कुमार की जोड़ी इससे पहले एयरलिफ्ट फिल्म में भी नजर आ चुकी है। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है फिल्म मेकर एक बार फिर इस जोड़ी को भुनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस फिल्म में म्यूजिक जी वी प्रकाश कुमार ने दिया है। जबकि अमर कौशिक, ज्योति देशपांडे और दिनेश विजान इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। अब देखना यह होगा की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कैसा रहता है।