अक्षय कुमार (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Akshay Kumar Properties: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। लेकिन इन दिनों वह अपनी संपत्ति को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, बीते सात महीनों में मुंबई की रियल एस्टेट मार्केट में उन्होंने जबरदस्त डील की है। एक्टर ने मुंबई के प्रमुख लोकेशनों, बोरीवली, वलीं और लोअर परेल में स्थित अपनी 8 लग्जरी प्रॉपर्टी और कमर्शियल ऑफिस बेचकर जबदस्त मुनाफा कमाया है।
हालांकि, इस लिस्ट में हाई-एंड अपार्टमेंट्स से लेकर बड़े साइज के फ्लैट्स तक शामिल हैं और इनसे उन्हें कुल 110 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है। अक्षय कुमार ने 21 जनवरी 2025 को ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में मौजूद 1,073 वर्ग फुट का एक अपार्टमेंट 4.25 करोड़ रुपये में बेचा। खास बात यह है कि उन्होंने इसे नवंबर 2017 में मात्र 2.38 करोड़ रुपये में खरीदा था। यानी लगभग 78% का शानदार रिटर्न मिला है।
इसके बाद सबसे बड़ी डील सामने आई जनवरी 2025 में, जब अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने वलीं में स्थित ओबेरॉय श्री सिक्स्टी वेस्ट प्रोजेक्ट का 6,830 वर्ग फुट का फ्लैट 80 करोड़ रुपये में बेचा। इस प्रॉपर्टी में चार पार्किंग स्लॉट भी शामिल थे।
मार्च 2025 में भी उन्होंने स्काई सिटी प्रोजेक्ट का एक और फ्लैट 4.35 करोड़ रुपये में बेच दिया। इन रियल एस्टेट सौदों से साफ है कि अक्षय कुमार ने निवेश के मामले में भी खुद को एक चतुर खिलाड़ी साबित किया है।
हालांकि इन प्रॉपर्टी सेल्स के पीछे अक्षय कुमार की मंशा क्या थी, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार, ये सौदे प्रॉफिटेबल रियल एस्टेट निवेश की रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा हैं। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स ये भी कहती हैं कि अक्षय इन पैसों का इस्तेमाल नए प्रोजेक्ट्स या विदेश में निवेश के लिए कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- YRKKH Twist: बाप पर भड़केगा कृष, भरी महफिल करेगा बेइज्जती, शो में होगा ड्रामा
इन सबके बीच अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार फिल्म हाउसफुल 5 में देखा गया था। इसके साथ ही विष्णू मांचू की फिल्म कन्नप्पा में भी नजर आए थे। ऐसे में अब एक्टर के पास हेरा फेरी 3 है, जिसमें वो सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ नजर आएंगे। वहीं अक्षय प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला भी शामिल है।
इसके अलावा वो जॉली एलएलबी 3 और वेलकम फ्रेंचाइजी की अगली किश्त वेलकम टू द जंगल में भी नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ रवीना टंडन, लारा दत्ता, दिशा पाटनी और जैकलीन फर्नांडिस अभिनय करती दिखेंगी।