अक्षय कुमार और मेकर्स के बीच OMG 3 को लेकर हुई बातचीत
अक्षय कुमार की फिल्म OMG 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जल्द ही ओ माय गॉड फ्रेंचाइज की फिल्म ओ माय गॉड 3 की शूटिंग की शुरुआत हो सकती है। फिल्म मेकर अमित राय अक्षय कुमार से फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर बातचीत करते हुए नजर आए हैं। खबर के मुताबिक यह दावा किया गया है कि अमित राय ने कई कहानियों को लेकर अक्षय कुमार से बात की है। 2026 में फिल्म को फ्लोर पर लाने का प्लान बनाया गया है।
अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड 3 का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। लेकिन फिल्म बनेगी या नहीं इसी पर अभी तक संशय बना हुआ था, अमित राय और अक्षय कुमार के बीच हुई बातचीत के बाद यह साफ हो गया है कि फिल्म बनने वाली है और जल्दी फिल्म की शूटिंग की शुरुआत भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- राहुल वैद्य ने 50 लाख के ऑफर को मारी लात, बोले- तुर्की में परफॉर्म नहीं करेंगे
पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि OMG 3 को लेकर अमित राय अक्षय कुमार से मिले और उन्होंने फिल्म की संभावित कहानियों पर अक्षय कुमार के साथ बात की है। कई सारी कहानी लेकर वह अक्षय कुमार के पास पहुंचे थे। किसी एक कहानी को फिल्म के लिए फाइनल किया जाएगा। खबर यह है कि दोनों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है और यह फिल्म 2026 तक फ्लोर पर जा सकती है।
ओ माय गॉड 3 को लेकर सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि फिल्म मेकर्स इसे बनाने के लिए एक्साइटेड हैं, लेकिन वह इसके लिए जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। फिल्म बनाने के लिए कई कहानियों पर काम किया जा रहा है। कहानी फाइनल होने के बाद उसके स्क्रिप्ट का काम शुरू होगा। मतलब साफ है कि 2026 के सेकंड हाफ तक इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो सकती है।