शिव के अवतार में दिखे अक्षय कुमार, कन्नप्पा के नए गीत श्री काल हस्ती में प्रभास को ढूंढते रहे यूजर्स
कन्नाप्पा फिल्म जून के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होगी, उससे पहले ही मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। फिल्म का नया गाना श्री काल हस्ती आज रिलीज हुआ। इस गाने में अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल नजर आए। अक्षय कुमार भगवान शिव और काजल अग्रवाल देवी पार्वती के रूप में नजर आ रहे थे। गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। शिव के अवतार में अक्षय कुमार की भूमिका को भी काफी पसंद किया गया है। यूजर्स गाने को देखकर कह रहे हैं कि यह गाना ऐसा है जिसे देखकर पूरी दुनिया झूठ उठेगी। वहीं इस गाने में लोग प्रभास को ढूंढते नजर आए।
टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर श्री काल हस्ती गाने को रिलीज किया गया है। यह गाना 5 मिनट 51 सेकंड का है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं, इस गाने में अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल भगवान शिव पार्वती के रूप में दिखाई दे रहे हैं। गाने को यूट्यूब पर लोगों ने पसंद किया और देखते ही देखते यह गाना यूट्यूब पर अच्छे-अच्छे व्यूज बटोर चुका है।
ये भी पढ़ें- माफी नहीं मांगेंगे कमल हासन, तमिल-कन्नड़ विवाद पर एक्टर ने दी सफाई
फिल्म कन्नाप्पा की अगर बात करें तो यह फिल्म जून के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर कुछ समय पहले ही एक बुरी खबर आई थी कि फिल्म की VFX की हार्ड ड्राइव चोरी हो गई है। ऐसे में फिल्म के रिलीजिंग डेट पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रभास के अलावा कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में मोहन बाबू और मोहनलाल जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म पैन इंडिया फिल्म है, इसे मोहन बाबू के प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है। यह एक माइथोलॉजिकल एपिक फिल्म है। अब देखना यह होगा कि दर्शकों को यह फिल्म कितना पसंद आती है।