अक्षय कुमार (फोटो-सोशल मीडिया)
Akshay Kumar Christmas Outing: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने व्यवहार और सादगी की वजह से भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं। क्रिसमस के मौके पर एक बार फिर अक्षय ने साबित कर दिया कि वह जमीन से जुड़े हुए सुपरस्टार हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह आउटिंग के दौरान एक दिव्यांग फैन के साथ बेहद खास अंदाज में नजर आ रहे हैं।
दरअसल, क्रिसमस के दिन अक्षय कुमार शहर में आउटिंग के लिए निकले थे। इस दौरान पैपराजी ने उन्हें स्पॉट किया और फोटो क्लिक करने लगे। जब अक्षय पोज दे रहे थे, तभी वहां मौजूद एक दिव्यांग फैन उनके पास आया और उनसे सेल्फी लेने की इच्छा जाहिर की। फैन का एक पैर खराब था, लेकिन उसके चेहरे पर अक्षय से मिलने की खुशी साफ झलक रही थी। जैसे ही फैन ने मोबाइल निकाला, अक्षय ने बिना किसी हिचक के फोन अपने हाथ में लिया और खुद उस फैन के साथ सेल्फी क्लिक करवाई।
इस छोटे से लेकिन दिल छू लेने वाले पल ने वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींच लिया। अक्षय के इस व्यवहार से वह दिव्यांग फैन बेहद खुश नजर आया और उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही फैंस अक्षय कुमार की जमकर तारीफ करने लगे। कई यूजर्स ने लिखा कि अक्षय सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी हीरो हैं। वहीं कुछ फैंस ने कहा कि यही वजह है कि अक्षय को लोग इतना प्यार करते हैं।
इस आउटिंग के दौरान अक्षय कुमार कैजुअल लुक में नजर आए। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और लूज पजामा पहना हुआ था। बिना किसी तामझाम के उनका सादा अंदाज फैंस को खूब पसंद आया। अक्सर देखा जाता है कि शूटिंग या इवेंट्स से अलग समय में अक्षय इसी तरह आरामदायक कपड़ों में नजर आते हैं, जो उनकी सिंपल लाइफस्टाइल को दर्शाता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। वह सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘हैवान’ में दिखाई देंगे, जिसमें वह नेगेटिव रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म से उनका लीक हुआ लुक पहले ही चर्चा में आ चुका है। इसके अलावा अक्षय ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी एंटरटेनर फिल्मों में भी नजर आएंगे।