हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अक्सर अपनी फिल्मों से सिनेमाघरों में धमाल मचाते रहते हैं। इसी बीच हाल ही में उनकी रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ थिएटर में आते ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है।
भले ही फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से मिक्स्ड रिव्यू मिले हों, लेकिन दर्शकों ने इसे खुले दिल से स्वीकार किया है। कॉमेडी, मिस्ट्री और स्टार पावर के तगड़े तड़के के साथ बनी यह फिल्म धीरे-धीरे 275 करोड़ के ग्लोबल आंकड़े की ओर अग्रसर है।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने पहले ही दिन 23 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी और महज चार दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। हफ्ते के बीच में भले ही इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी हुई हो, लेकिन इसका जलवा टिकट काउंटर पर अब भी बरकरार है। दूसरे हफ्ते के 13वें दिन फिल्म ने लगभग 1.97 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल घरेलू कलेक्शन 164.22 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर लिया है।
हाउसफुल 5, अब अक्षय कुमार की दुनियाभर में छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने से बस कुछ ही करोड़ दूर है। फिल्म ने पहले ही ‘जाट’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इसका अगला टारगेट अजय देवगन की ‘रेड 2’ है, जिसने 172.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अगर ये आंकड़ा पार होता है, तो ‘हाउसफुल 5’ साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन जाएगी, जो फिलहाल विक्की कौशल की ‘छावा’ के पीछे है।
240 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रोड्यूसर हैं साजिद नाडियाडवाला और फिरोज ए. नाडियाडवाला। फिल्म की कहानी एक लग्जरी क्रूज शिप पर सेट है, जहां मस्ती के बीच मर्डर मिस्ट्री जन्म लेती है और किरदारों को खुद को निर्दोष साबित करने के लिए एक दिलचस्प सफर से गुजरना पड़ता है।
ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का इस दिन होगा अंतिम संस्कार, दिल्ली में दी जाएगी आखिरी विदाई
हाउसफुल 5 के स्टारकास्ट
फिल्म की स्टारकास्ट भी बेहद दमदार है और अक्षय कुमार, संजय दत्त, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, नाना पाटेकर, फरदीन खान, चित्रांगदा सिंह, डीनो मोरिया, नरगिस फाखरी और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े नाम इसमें शामिल हैं।