पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे अक्षय कुमार और अनन्या पांडे (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स इन दिनों सुर्खियों में हैं। वहीं अक्षय एक बार फिर बड़ी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं। जिसमें उनके साथ पहली बार करण जौहर की स्टूडेंट अनन्या पांडे दिखाई देने वाली हैं।
दरअसल, हेरा फेरी 3, वेलकम टू द जंगल, हाउसफुल 5 के बाद एक्टर अपनी साल 2019 की सबसे सफल फिल्म का सीक्वल लाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। हालांकि, इससे पहले उनकी फिल्म का टाइटल शंकर रखा गया था, लेकिन फिर उसे बदलकर केसरी चैप्टर 2 कर दिया गया है। साल 2019 में अक्षय कुमार ने फिल्म केसरी में काम किया था, जिसमें उनके अपोजिट परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं।
फिल्म की कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केसरी एक इमोशनल एक्शन फिल्म थी, जिसमें स्वतंत्र भारत से पहले सिखों के बलिदान की कहानी को दिखाया था। ऐसे में अब अक्षय कुमार एक बार फिर से पर्दे पर स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हिस्सीटोरिकल ड्रामा सी शंकर नायर की कहानी है, जो अपने समय के एक लोकप्रिय वकील होने के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ब्रिटिश राज का सामना किया था। ये फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की बुक ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ से प्रेरित है।
इसके अलावा इस रिपोर्ट में ये भी जानकारी सामने आई है कि शंकर नायर पर बन रही ये फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा है, लेकिन ये साल 2019 में रिलीज हुई केसरी से बिल्कुल अलग है। हालांकि, यह भी अंग्रेजों के खिलाफ सिख समुदाय के योगदान और उनके बलिदान को दिखाती हुई कहानी है और इसमें एक्टर अक्षय कुमार है, जो मेकर्स को फिल्म के लिए केसरी चैप्टर 2 टाइटल बिल्कुल सही लगा।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस दिन थिएटर में रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें, इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर अनन्या पांडे की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा फिल्म में आर माधवन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म केसरी की तरह की होली के मौके पर रिलीज होगी। केसरी चैप्टर 2 इस साल 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।