अक्षरा सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है। इस बार अक्षरा ने काशी की पवित्र गंगा नदी के बीचों-बीच एक भावुक और भक्ति से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो अब वायरल हो रहा है।
दरअसल, वीडियो में अक्षरा सिंह पूरी तरह से शिव भक्ति में लीन नजर आ रही हैं। उन्होंने सिर से लेकर गले तक फूलों की सुंदर मालाएं पहनी हुई हैं और माथे पर चंदन का तिलक लगाया हुआ है। उनके होठों पर ‘हर हर महादेव’ की गूंज और आंखों में आस्था की चमक दिखाई देती है। वीडियो में वह नाव पर बैठी हुई हैं और धीरे-धीरे गंगा की लहरों के साथ घाटों की ओर बढ़ती नजर आती हैं। यह नजारा बेहद ही भक्ति भाव से भरपूर है।
अक्षरा सिंह ने पोस्ट शेयर कर लिखा कैप्शन
अक्षरा सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा, “ये काशी है… यहां हर गीत में शिव बसते हैं। पहली बार एक नई कोशिश की है, एक अलग रूप में शिव को महसूस करके उन्हें गीत के रूप में अर्पण कर रही हूं।” इस संदेश के साथ उन्होंने अपने फैंस को आध्यात्मिक सफर पर चलने के लिए प्रेरित किया है।
हालांकि यह वीडियो अभी शेयर किया गया है, लेकिन अक्षरा 18 मई को ही काशी की यात्रा पर गई थीं। उस समय भी उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर से कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे। अक्षरा ने उस दौरान लिखा था, “फिल्म ‘रुद्र शक्ति’ का समापन हुआ और मुझे रुद्र की पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वो भी हमारे प्रिय महाराज श्रीकांत जी के सानिध्य में। यह अनुभव जीवनभर याद रहेगा।”
ये भी पढ़ें- कैंसर से लड़ रहीं हिना खान ने दो चोटियां में शेयर की सेल्फी, बोलीं- छोटी-छोटी खुशियों से मिला बड़ा सुकून
फैंस ने की एक्ट्रेस की तारीफ
इस तरह अक्षरा ने न सिर्फ अपने फिल्मी करियर को आध्यात्मिक रंग दिया है, बल्कि फैंस को भी दिखाया है कि कला और भक्ति का मिलन कितना सुंदर हो सकता है। फैंस ने अक्षरा की इस कोशिश की सराहना की है और कमेंट सेक्शन में “हर हर महादेव”, “शिव की सच्ची भक्त” जैसे शब्दों की बौछार कर दी है।