Akshara Singh Abs Photo (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Akshara Singh Abs Photo: भोजपुरी सिनेमा की ‘क्वीन’ और अपनी बेबाक अदाओं के लिए मशहूर अक्षरा सिंह एक बार फिर इंटरनेट पर छाई हुई हैं। अक्सर अपनी सुरीली आवाज और एक्टिंग से दिल जीतने वाली अक्षरा ने इस बार अपनी फिटनेस से सबको हैरान कर दिया है। हाल ही में उन्होंने अपने वर्कआउट सेशन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनकी टोन्ड बॉडी और शार्प एब्स (Abs) साफ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और फैंस उनकी मेहनत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
अक्षरा की ये तस्वीरें किसी ओपन जिम या छत पर की गई वर्कआउट की लग रही हैं, जहां वे पसीना बहाने के साथ-साथ जबरदस्त पोज देती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- Republic Day 2026: रील ही नहीं रियल हीरो भी हैं ये एक्टर्स, वर्दी पहन कर चुके हैं देश की सेवा
अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां साझा करती हैं। नई तस्वीरों में अक्षरा अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं। उनके एब्स देखकर फैंस दांतों तले उंगली दबा रहे हैं। एक यूजर ने उन्हें ‘बिहार की शेरनी’ बताया, तो दूसरे ने लिखा, “आप हमेशा एक रानी की तरह दिखती हैं।” फैंस का कहना है कि अक्षरा की यह ट्रांसफॉर्मेशन वाकई प्रेरणादायक है और वे भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं।
तस्वीरों से ज्यादा चर्चा अक्षरा के लिखे कैप्शन की हो रही है। उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ लिखा, “तू करे तो सबकुछ अच्छा, मैं करूं तो गंदी हूं। अरे वाह गाना याद है ना??” अक्षरा का यह तंज भरा लहजा देख सोशल मीडिया यूजर्स के बीच कयासों का दौर शुरू हो गया है। कई लोग पूछ रहे हैं कि आखिर उन्होंने यह निशाना किस पर साधा है। यह कैप्शन उनके किसी अपकमिंग गाने की लाइन हो सकती है या फिर उन आलोचकों को करारा जवाब, जो अक्सर उन्हें जज करते हैं।
यह पहली बार नहीं है जब अक्षरा ने इस तरह की रहस्यमयी पोस्ट की हो। कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक रील साझा की थी जिसमें बैकग्राउंड डायलॉग था— “किसी को नफरत है मुझसे, कोई प्यार कर बैठा… कितनी अजीब है ना ये दुनिया।” अक्षरा अक्सर अपनी पोस्ट के जरिए यह संदेश देती हैं कि उन्हें दुनिया की परवाह नहीं है और वे अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हैं। फिलहाल, उनकी ‘बेबी डॉल’ वाली फिटनेस और कातिलाना एब्स ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है।