‘सन ऑफ सरदार 2’ ने जीता दर्शकों का दिल
Ajay Devgn film Son of Sardaar 2: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर बड़े पर्दे पर छा गए हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस के रिएक्शन्स देखकर यह साफ है कि फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म में अजय के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा और मुकुल देव जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं।
विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म कॉमेडी, रोमांस और इमोशंस का शानदार मिश्रण है, जिसे खासतौर पर फैमिली ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद से ही सोशल मीडिया पर रिव्यू की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा कि ये एक वंडरफुल फिल्म है जिसमें भरपूर कॉमेडी है, हंसी के ढेर सारे पल हैं, एकदम फैमिली एंटरटेनर।
#SonOfSardaar2 – ⭐⭐️⭐️⭐⭐
It’s a wonderful movie, lots of comedy, lots of laughing moment, it’s a completely family entertainers.#SonOfSardaar2review #AjayDevgn #MrunalThakur pic.twitter.com/rLnGci9gNq— Preeti singh (@preetisingh1219) August 1, 2025
अजय देवगन की फिल्म पर कमेंट करते हुए दूसरे यूजर ने कहा कि सन ऑफ सरदार 2 रोमांस और इमोशंस से भरपूर मजेदार कॉमेडी है जिसे हर उम्र का इंसान देख सकता है। एक और फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि पाजी आए और छा गए। फिल्म को लेकर सुनील शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अजय देवगन की जमकर तारीफ की।
#AjayDevgn #SonOfSardar2 #SOS2 #sonofsardaar2Review #MrunalThakur #SonOfSardar2 एक रोमांटिक 💝 इमोशंस से भरी हुई कॉमेडी 🎭 से युक्त फ़ैमिली के साथ देखने वाली बेहतरीन 😊 फ़िल्म है जिसे सभी को देखनी चाहिए @ajaydevgn और @ravikishann कि जोड़ी ने अद्भुत 🤩 एक्टिंग कि है चार 🌠🌠🌠🌠 pic.twitter.com/0HKcpHR58j
— VIJAY KISHOR TIWARI (@VC21991335) August 1, 2025
ये भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती एयरपोर्ट पर हुईं नाराज, बोलीं- अब मेरे पीछे मत आना, वीडियो वायरल
सुनील शेट्टी ने लिखा कि दुनिया की सभी जगहों में से लंदन ही वो जगह है जहां पागलपन बिखरता है! जस्सी, अजय और अहान के साथ ‘सन ऑफ सरदार 2’ देखी। मान लीजिए, हंसी का ठहाका लग गया। ऐसी फिल्म मिलना मुश्किल है जिसमें जनरेशन एक साथ ठहाके लगाती हो। एजे सिर्फ़ आप ही इतने स्वैग के साथ इस लेवल का पागलपन दिखा सकते हैं।
जस्सी यानी अजय देवगन United Kingdom में अपनी पत्नी डिंपल यानी नीरू बाजवा से रिश्ता सुधारने पहुंचता है, लेकिन झटका लगता है। डिंपल अब तलाक चाहती है। इसी बीच उसकी मुलाकात होती है राबिया यानी मृणाल ठाकुर से, जो शादियों में डांस ग्रुप चलाकर कमाई करती है। राबिया की दोस्त की बेटी सबा एक पंजाबी परिवार में शादी करना चाहती है, लेकिन उसके कट्टर ससुर राजा संधू यानी रवि किशन को चाहिए संस्कारी भारतीय बहू। यहीं से शुरू होता है कॉमेडी, कन्फ्यूजन और इमोशन से भरा ड्रामा।