अजय ने अपनी फिल्म इश्क के 27 साल पूरे होनो पर किया पोस्ट (सौ. सोशल मीडिया)
मुंबई: अजय देवगन और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड में सबसे फेमस जोड़ी में से एक है। इनकी पहली मुलाकात हलचल के सेट पर हुई थी। उसके बाद उन्होंने 1999 में शादी कर ली। इन्होंने साथ कई फिल्मों में काम किया है।
अजय देवगन और काजोल की कुछ चुनिंदा फिल्म में से एक इश्क भी है। यह फिल्म इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित उनकी 1997 की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘इश्क’ ने अब अपनी रिलीज के 27 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए अजय ने अपने फैंस के लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
‘सिंघम’ एक्टर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया। एक तस्वीर ‘इश्क’ की थी, जिसमें वह और काजोल एक यादगार सीन में नजर आ रहे थे और दूसरी तस्वीर में कपल की हाल की तस्वीर थी। नई तस्वीर में काजोल अजय के कंधे पर झुकी हुई नजर आ रही हैं, जबकि अजय ने उन्हें बांहों में भर रखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि इश्क और ISHQ के 27 साल काजोल।
एक्टर द्वारा तस्वीर शेयर करने के तुरंत बाद ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दी। एक फैन ने लिखा कि बॉलीवुड की नंबर 1 जोड़ी सुपर लव यू अजय सर। वहीं दूसरे फैन ने कहा कि “वह अब भी उतनी ही खूबसूरत हैं जितनी पहले हुआ करती थीं। इस पर तीसरे ने लिखा कि इश्क चालू आहे।
आमिर खान और जूही चावला स्टारर यह फिल्म कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा के मिश्रण के लिए जानी जाती है। यह आज भी फैंस के बीच पसंदीदा बनी हुई है। इस फिल्म में जॉनी लीवर, सदाशिव अमरापुरकर और दलीप ताहिल सहित कई मजबूत साथी कलाकार थे।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
अजय और काजोल ने ‘प्यार तो होना ही था’, ‘दिल क्या करे’, ‘राजू चाचा’ और ‘गुंडाराज’ जैसी अन्य फिल्मों में भी साथ काम किया है। इस बीच, अजय रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘सिंघम अगेन’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। फिल्म में, उन्होंने पुलिस अधिकारी बाजीराव सिंघम की भूमिका को दोहराया, जिसे उन्होंने पहली बार 2011 में पहले भाग में और फिर 2014 में ‘सिंघम’ फ़्रैंचाइज़ी की दूसरी किस्त में निभाया था। ‘सिंघम अगेन’ में करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी हैं। यह दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे कार्तिक आर्यन-स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ से टक्कर मिल रही थी।