मुंबई: ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के मतभेद को लेकर खबरें चल रही हैं। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक को लेकर भी खबरें चल रही हैं। इस मामले में सोशल मीडिया पर लोग तेजी से चर्चा कर रहे हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय दुबई में आयोजित ग्लोबल विमेंस फोरम में हिस्सा लेने पहुंची, तो वहां पर उनके नाम के आगे बच्चन सरनेम दिखाई नहीं दिया। अब इस पर चर्चा शुरू हो गई है।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की पर्सनल लाइफ इस समय चर्चा में बनी हुई है। अमिताभ बच्चन ने भी कुछ समय पहले ब्लॉग के माध्यम से तथ्यों की बिना जांच किए खबर चलाने वालों को कड़ी फटकार लगाई थी। लेकिन इसके बावजूद अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों की बहस अभी खत्म नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर अब भी इसकी चर्चा होती है।
ये भी पढ़ें- पत्रलेखा ने सिंदूर से भरी थी राजकुमार राव की मांग, शादी में पत्नी ने क्यों…
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच मतभेद की खबर अंबानी परिवार की शादी के बाद सामने आई थी, इसके बाद इस खबर में निमरत कौर वाला एंगल भी सामने आया लेकिन किसी भी खबर की अब तक पुष्टि नहीं हुई है। ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार की तरफ से इस मामले पर अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है। ऐसे में यह खबर सच है या अफवाह इसके बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर खबरों का सिलसिला अभी थमा नहीं है।
ऐश्वर्या राय काफी समय से ढेर सारे इवेंट्स में हिस्सा ले रही हैं, लेकिन वहां उनके साथ अभिषेक बच्चन नजर नहीं आते। पिता के जयंती पर ऐश्वर्या राय बिना अभिषेक बच्चन के ही पहुंची तो भी लोगों ने सवाल किया। आराध्या बच्चन ऐश्वर्या राय के साथ लगभग सभी इवेंट्स में नजर आती है लेकिन दुबई वाले इवेंट में आराध्या भी नजर नहीं आ रही हैं। इस समय जिस विषय पर बहस हो रही है वह यह है कि दुबई के इवेंट में ऐश्वर्या राय का नाम के आगे बच्चन सरनेम नहीं दिखाई दिया। जबकि सोशल मीडिया पर उनके ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके नाम के साथ बच्चन सरनेम दिखाई देता है, लेकिन दुबई के इवेंट में जब उनका नाम लिखा दिखाई दिया तो वहां पर बच्चन सरनेम गायब था।
अब इसी विषय पर लोग चर्चा कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा है कि आखिरकार बी शब्द उनके नाम से गायब ही हो गया। तो वहीं एक अन्य यूजर ने ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की तारीफ की है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि भले ही बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय की तरफ से इस मामले पर चुप्पी बनी हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस अब भी जारी है।